in

IND vs SA : रबाडा के बाउंसर पर बुमराह ने लगाया शानदार छक्का, तो पत्नी संजना गणेशन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

बुमराह ने कगिसो रबाडा के ओवर में 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

Jasprit Bumraha and Sanjana Ganesan. (Photo Source: Twitter)
Jasprit Bumraha and Sanjana Ganesan. (Photo Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहां पहले दिन भारत ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत की पारी सिर्फ 202 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया। भारत का शीर्ष क्रम मैच में बड़ा प्रभाव नहीं डाल सका। हालांकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाये।

उनके तेज-तर्रार पारियों के कारण भारतीय टीम 200 के आंकड़ें तक पहुंचने में सफल रही। इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने भी कुछ शानदार शॉट्स लगाकर दर्शकों का ध्यान खींचा। उन्होंने भारतीय पारी के 62वें ओवर में कगिसो रबाडा को अपना निशाना बनाया और ओवर में 2 चौके व 1 छक्का लगाया।

बुमराह ने रबाडा की गेंद पर लगाया शानदार छक्का

कगिसो रबाडा ने ओवर की तीसरी गेंद शार्ट गेंद फेंकी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने इस पर हुक शॉट खेला और गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया। बुमराह की इस शॉट से गेंदबाज से लेकर दर्शक दीर्घा में बैठ दर्शक समेत सभी आश्चर्य चकित रह गये। स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी संजना गणेशन ने भी बुमराह द्वारा लगाये गये शॉट्स का आनंद उठाया। उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्हें अन्य लोगों के साथ ताली बजाते हुए देखा गया। कैमरे ने इस हैप्पी रिएक्शन को कैमरे में कैद कर लिया।

 

पहले दिन भारत की बल्लेबाजी हुई फेल

मैच की बात करे तो पहले दिन भारत का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह फेल साबित हुआ। मयंक अग्रवाल के 26 रन बनाकर आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के विकेट भी जल्दी गिर गये। डुएन ओलिवियर ने दोनों को जल्दी-जल्दी वापस भेज दिया। उन्होंने कुल तीन विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका की अनुशासित गेंदबाजी के सामने भारत की टी 202 पर सिमट गई। मार्को जेन्सन ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। अब देखना है कि मैच में आगे किस टीम की पलड़ा भारी रहता है।

प्रो कबड्डी लीग: हरियाणा स्टीलर्स दिखाएगी यू मुंबा के खिलाफ दम, यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज में जोरदर टक्कर की उम्मीद

Brisbane Heat.

BBL 2021-22 : ब्रिस्बेन हीट ने मैच शेड्यूल में किया बदलाव