Advertisment

'इंडियन टी 20 लीग के विंडो प्रस्ताव को चुनौती देंगे' - PCB अध्यक्ष रमीज राजा

BCCI के सेक्रेट्री जय शाह ने कहा है कि अब इंडियन टी-20 लीग के लिए अलग से 2-3 महीने होंगे, इसे रमीज राजा ICC की अगली मीटिंग में चुनौती देंगे

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

साल 2023-27 तक के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ में बेचने के बाद इंडियन टी-20 लीग वर्ल्ड का दूसरा सबसे महंगा स्पोर्ट्स लीग बन चुका है। इस कामयाबी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेट्री जय शाह ने कहा है कि अब इंडियन टी-20 लीग के लिए अलग से 2-3 महीने की विंडो दी जाएगी। इस बात को सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने आईसीसी (ICC) की अगली मीटिंग में इस बात को चुनौती देने की बात बोली है।

Advertisment

रमीज राजा ने कहा कि, "अभी तक किसी तरह की बातचीत या घोषणा नहीं हुई कि इंडियन टी-20 लीग को 2 महीने से ज्यादा के लिए बढ़ाया जाएगा। मैं मीटिंग में अपने विचार रखूंगा। मेरा यह मानना है कि विश्व क्रिकेट में कोई भी बदलाव हमारे साथ धोखा है, हम इस फैसले पर ICC में चुनौती देंगे।"

इंडियन टी-20 लीग के पिछले कुछ सालों में फैंस को दिग्गज और बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों कि कमी महसूस हुई है। अगर ICC इंडियन टी-20 लीग को बढ़ाने कि अनुमति दे देती है तो पाकिस्तान इससे ज्यादा प्रभावित होगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी और कोच को इंडियन टी-20 लीग में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध है। पाकिस्तान ने इंडियन टी-20 लीग कि वजह से साल 2022 में 6 अप्रैल से लेकर 7 जून तक  कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। अगर ICC ने इंडियन टी-20 लीग को बढ़ाने की अनुमति दे दी तो पाकिस्तान की हालत और खराब होने की उम्मीद है।

मैंने सौरभ गांगुली से बातचीत की: रमीज राजा 

Advertisment

पाकिस्तान ने द्विपक्षीय श्रृंखला में भारत के साथ आखरी बार 2012-13 में मैच खेला था और अभी इस मुकाबले की शुरुआत होती दूर-दूर तक नहीं दिख रही। हाल ही में रमीज राजा ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत को लेकर एक टूर्नामेंट का प्रस्ताव रखा था जिसे ICC ने खारिज कर दिया। राजा ने कहा कि उन्हें BCCI के अध्यक्ष सौरभ गांगुली कि तरफ से इंडियन टी-20 लीग का फाइनल मैच देखने के लिए निमंत्रण आया था लेकिन उन्होंने जाना सही नहीं समझा।

उन्होंने कहा कि, "देखिए मेरी सौरभ गांगुली से बात हुई थी और मैं उनसे कहते रहता हूं कि 2-3 ऐसे क्रिकेटर हैं जो बोर्ड के अध्यक्ष और चेयरमैन हैं, अगर हम कुछ बदलाव नहीं ला पाए तो इसका क्या मतलब।"

"बात यह रही कि उनके खुद के भी कुछ विचार हैं, उन्होंने मुझे इंडियन टी-20 लीग के लिए 1 बार दुबई और 1 बार इस साल आने के लिए आमंत्रण दिया था, लेकिन मैं दुविधा में था कि क्या मेरा जाना सही रहेगा या नहीं। मैंने सोचा अगर मैं वहां गया तो फैंस मुझे नहीं छोड़ेंगे। फिलहाल अभी भी बहुत कुछ ठीक करना बाकी है क्योंकि यह एक राजनैतिक खेल है।"

India General News Pakistan INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League