20 मई को आईपीएल (IPL) के 67वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। चेन्नई अब 23 मई को क्वालीफायर 1 में गुजरात के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी। आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार जगह बनाने वाली टीमों की लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद है।
आईपीएल (IPL) की शुरुआत से लेकर अब तक चेन्नई ने खेले 14 सीजन में से साल 2020 और 2022 को छोड़कर 12 सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। चेन्नई के लिए 2020 और 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं था, लेकिन धोनी एंड कंपनी ने हर बार हार के बाद मेहनत के दम पर जोरदार वापसी की है।
अगले साल और मजबूती से वापसी करेंगे - महेंद्र सिंह धोनी
पिछले सीजन में चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था, लेकिन उसके बाद कप्तान धोनी ने कहा था कि टीम अगले साल मजबूत होकर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी। चेन्नई के कप्तान इस सीज़न में अपने बयान पर कायम रहे, और टीम के शानदार खेल ने पूरे लीग में दर्शकों का शानदार मनोरंजन किया। CSK 20 मई को दिल्ली को हराने के साथ ही नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करने वाली गुजरात के बाद दूसरी टीम बन गई है। अब चेन्नई 23 मई को गुजरात के साथ भिड़कर फाइनल में जगह बनाने के मंसूबे के साथ मैदान में उतरेगी।
दिल्ली को 77 रनों के बड़े मार्जिन से हराने के बाद चेन्नई ने क्वालिफायर 1 अपनी जगह पक्की कर ली है। चेन्नई के शीर्ष दो में अपनी जगह बुक करने के बाद से पिछले साल का धोनी का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जब चेन्नई ने आईपीएल 2022 में ग्रुप स्टेज में ही अपना सफर खत्म किया था।
तब राजस्थान के खिलाफ आखिरी मुकबले में प्रजेंटर इयान बिशप ने टॉस में धोनी से फ्यूचर की योजनाओं और रिटायरमेंट के बारे में पूछा था, तब धोनी ने कहा था कि "मुझे नहीं मालूम 2023 आईपीएल (IPL) मेरा आखिरी होगा की नहीं, अभी एक साल पहले इस बारे में भविष्यवाणी करना बेकार है, लेकिन निश्चित रूप से हम एक टीम के तौर पर अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करेंगें।' इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ धोनी अपने पिछले साल के बयान पर खरे उतरे नजर आए।
यहां देखिए वायरल ट्वीट
Can Comeback Super Kings complete the circle?
— CricTracker (@Cricketracker) May 20, 2023
📸: IPL/BCCI#IPL2023 | #MSDhoni pic.twitter.com/3Qw7iSISfS