इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने से ठीक पहले 24 मार्च गुरुवार को महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सबको आश्चर्चचकित कर दिया। उन्होंने चेन्नई के नेतृत्व की जिम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंपी। धोनी के इस फैसले के बाद अब ये कयास लगाये जाने लगे हैं कि इंडियन टी-20 लीग का 2022 संस्करण धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है।
सीईओ ने बतौर खिलाड़ी धोनी के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया
वहीं अब चेन्नई फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने खिलाड़ी के तौर पर धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। विश्वनाथन का कहना है कि धोनी संन्यास लेने से पहले फ्रेंचाइजी के लिए कुछ और सीजन खेलेंगे। जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार विश्वनाथन ने कहा, मुझे नहीं लगता है कि यह उनका आखिरी सीजन होगा। जब तक वह फिट हैं, हम चाहते हैं कि वह खेले। यहीं मेरी इच्छा है और मैं उनके बारे और कुछ नहीं जानता।
सीईओ ने आगे कहा कि कप्तान के रूप में पद छोड़ने के धोनी के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने यह फैसला फ्रेंचाइजी के हित में लिया है। उन्होंने कहा, एमएस धोनी जो निर्णय लेते हैं, वह टीम के हित में होता है। इसलिए हमारे लिए कोई चिंता की बात नहीं है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। वह हमेशा टीम का मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद हैं।
कप्तान बनने के बाद जडेजा ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच चेन्नई का कप्तान बनाये जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि धोनी के होने से टीम का नेतृत्व करने में उन्हें मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा, मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। एमएस धोनी अभी भी हमारे साथ हैं। जो भी सवाल मेरे मन में खड़े होंगे, मैं उनसे जाकर पूछूंगा।
इससे पहले 26 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण के उद्घाटन मैच में चेन्नई का सामना कोलकाता से होगा। दोनों टीमों के लिए 2021 का संस्करण काफी अच्छा रहा था, जहां फाइनल में चेन्नई ने कोलकाता को हराकर चौथी बार इंडियन टी-20 लीग का खिताब जीता था।