भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज बराबर करने की होगी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। और शुरुआत में ही टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने जोरदार शॉट खेले. दोनों ने अपने-अपने शतक जड़कर भारतीय टीम को विशाल स्कोर खड़ा करने तक लाकर छोड़ा है।
श्रेयस अय्यर का पहला शतक-
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी फॉर्म में लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने 86 गेंदों पर शतक लगाया. यह उनका तीसरा वनडे शतक और कुल मिलाकर चौथा शतक था। वनडे के अलावा श्रेयस ने टेस्ट में भी शतक लगाया. वह शतक के बाद 105 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 90 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी-
श्रेयस मार्च में पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हो गए थे। इसके बाद हाल ही में उन्होंने एशिया कप में वापसी की, लेकिन दो मैच खेलने के बाद फिर से चोटिल हो गए। हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में वह कुछ खास नहीं कर सके. श्रेयस ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन के साथ 200 रन की साझेदारी की.
Kohli ki jagah khaayega 😅
— Ashok Rajpurohit (@ashok_apna_AK) September 24, 2023
शुभमन गिल ने भी जड़ा शतक-
श्रेयस अय्यर के बाद इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुभमन गिल का जादू देखने को मिला. उन्होंने 92 गेंदों में अपना छठा वनडे शतक और कुल मिलाकर नौवां शतक लगाया। वनडे में छह शतकों के अलावा, उन्होंने टेस्ट में दो शतक और टी20ई में एक शतक लगाया है। 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 230 रन है. शुभमन 92 गेंदों पर 100 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि केएल राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले श्रेयस अय्यर 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए।