दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे सीरीज से बुमराह बाहर कर दिए गए हैं और 20-20 वर्ल्ड कप में उनके खेलने पर अभी भी संदेह बना हुआ है। बता दें कि बुमराह को कुछ दिन पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान पीठ में जोर का दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। बुमराह के चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे सीरीज से बाहर किया गया तो कई खबरें आने लगी कि वह 4-6 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और वर्ल्ड कप में उनका खेलना नामुमकिन है। हालांकि इंडियन क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बुमराह के वर्ल्ड कप नहीं खेलने पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बुमराह के वर्ल्ड कप में खेलने पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान
इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद नहीं छोड़ी है और उन्हें लगता है कि बुमराह जल्द ही फिट हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम के साथ शामिल रहेंगे। उन्होंने बुमराह के वर्ल्ड कप में खेलने पर बड़ा बयान भी दिया है जिसे सुनकर सभी भारतीय फैंस काफी खुश हो जाएंगे।
कोलकाता में एक्स्ट्रा टाइम डिजिटल चैनल से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, "बुमराह अभी वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं।"
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को, इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने एक मीडिया विज्ञप्ति से पुष्टि की थी कि बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह एनसीए में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बुमराह को अपनी पीठ का स्कैन भी कराना पड़ा है।
वहीं, गांगुली ने कहा कि, "वह उम्मीद कर रहे हैं कि सब ठीक हो और अगले दो या तीन दिनों में बुमराह की फिटनेस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।"
गांगुली की तरह भारतीय फैंस भी बुमराह के ठीक होने और उन्हें फिट घोषित किए जानें के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे। क्योंकि बुमराह भारतीय टीम में ऐसी कड़ी हैं जिससे टीम के टूर्नामेंट जीतने की संभावना बढ़ जाती है। बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है।