Advertisment

RCB vs CSK मुकाबले के बाद एमएस धोनी कर देंगे संन्यास का ऐलान? वीडियो वायरल

इस बीच रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी एक इवेंट का हिस्सा बने, जहां उनसे रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
MS DHONI

MS DHONI

चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 17 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। CSK ने आईपीएल 2023 में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में उसे जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल, अनुमान लगाया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है।

Advertisment

एमएस धोनी के फैन्स इस बात से काफी परेशान भी हैं। इस बीच रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी एक इवेंट का हिस्सा बने, जहां उनसे रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा गया। इस पर धोनी ने जो जवाब दिया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में धोनी कहते हैं कि "वह निर्णय लेने के लिए काफी समय है। अभी हमारे पास काफी मैच हैं और अगर मैं कुछ कहूंगा तो कोच दबाव में होंगे। मैं उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता।"

यहां देखें वायरल वीडियो

Advertisment

 

इससे पहले एमएस धोनी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के पिछले मैच के बाद मैदान से बाहर लंगड़ाकर जाते हुए देखा गया था। बाद में खबर आई कि सीएसके कप्तान के घुटने में चोट लगी है।

इस बारे में पीटीआई के मुताबिक सीएसके के सीईओ, कासी विश्वनाथन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह खेल को मिस करेंगे, लेकिन हमें कल शाम तक इंतजार करना होगा और देखना होगा।"

एमएस धोनी के इस आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्ले से कुछ छोटे लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन किए हैं। चार मैचों में उन्होंने 58 की औसत से 58 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 214.81 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक छह छक्के भी लगाए हैं। उनकी कप्तानी में CSK ने अभी तक के अपने पहले चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है।

T20-2023 Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Indian Premier League CSK RCB