चेन्नई सुपर किंग्स अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 17 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। CSK ने आईपीएल 2023 में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दो में उसे जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल, अनुमान लगाया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है।
एमएस धोनी के फैन्स इस बात से काफी परेशान भी हैं। इस बीच रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले धोनी एक इवेंट का हिस्सा बने, जहां उनसे रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा गया। इस पर धोनी ने जो जवाब दिया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में धोनी कहते हैं कि "वह निर्णय लेने के लिए काफी समय है। अभी हमारे पास काफी मैच हैं और अगर मैं कुछ कहूंगा तो कोच दबाव में होंगे। मैं उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता।"
यहां देखें वायरल वीडियो
"There's lot of time to take that call (Retirement). Rightnow we have a lot of games and the coach will be under pressure if I say something."
— ` (@icskian) April 17, 2023
- @msdhoni in latest event pic.twitter.com/rR4XWF6NHk
इससे पहले एमएस धोनी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके के पिछले मैच के बाद मैदान से बाहर लंगड़ाकर जाते हुए देखा गया था। बाद में खबर आई कि सीएसके कप्तान के घुटने में चोट लगी है।
इस बारे में पीटीआई के मुताबिक सीएसके के सीईओ, कासी विश्वनाथन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वह खेल को मिस करेंगे, लेकिन हमें कल शाम तक इंतजार करना होगा और देखना होगा।"
एमएस धोनी के इस आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्ले से कुछ छोटे लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शन किए हैं। चार मैचों में उन्होंने 58 की औसत से 58 रन बनाए हैं। इस दौरान धोनी ने 214.81 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने अब तक छह छक्के भी लगाए हैं। उनकी कप्तानी में CSK ने अभी तक के अपने पहले चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है।