'हम सरकार की बात मानेंगे', पाकिस्तान के विश्व कप 2023 के लिए भारत का दौरा करने पर पीसीबी प्रमुख नजम सेठी 

पीसीबी के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अगले साल विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने पर सरकार से सलाह लेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Najam Sethi (Image Credit- Twitter)

Najam Sethi (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच पिछले काफी समय से एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 को लेकर तनाव चल रहा है। बता दें कि एशिया कप पाकिस्तान, तो विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाना है।

Advertisment

इस बीच हाल में ही रमीज राजा की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यभार संभालने वाले नए अध्यक्ष नजम सेठी ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह इस मसले पर देश की राष्ट्रीय सरकार से बिना सलाह लिए कोई फैसला नहीं करेंगे।

पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने दिया बड़ा बयान

इंडिया टीवी के एक कोट के अनुसार पीसीबी के नवनिवार्चित अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा, 'देश की सरकार हमें जो भी सुझाव देगी हम उसका पालन करेंगे और समय आने पर हम सरकार से सलाह लेंगे। जैसा कि मैंने पहले अध्यक्ष के पद पर रहते हुए इसका पालन किया है।'

नजम सेठी ने आगे कहा, 'और जहां तक एशिया कप 2023 का सवाल है तो मैं एशियाई क्रिकेट काउंसिल जाऊंगा और देखूंगा कि स्थिति क्या है और हम खेल के बेहतर हित में फैसला लेंगे। इस दौरान हमें यह देखना होगा कि दूसरे क्रिकेट बोर्ड की उस समय स्थिति क्या है। हमें सभी के साथ क्रिकेट खेलना है और हम ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कोई आइसोलेशन हो।'

Advertisment

बता दें कि एशिया कप 2023 का मुद्दा उस समय गरमा गया था, जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह, जो इस समय एशियाई क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट भी हैं, ने कहा था कि एशिया कप 2023 को एक न्यूट्रल जगह पर आयोजित करवाया जाएगा और भारत इसके लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा।

वहीं इसके जबाव में पूर्व पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और अगर पाकिस्तान से एशिया कप के मेजबानी अधिकार छीने गए तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में होने वाले विश्व कप का बहिष्कार करेगी।

Pakistan Cricket News General News