ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगा। पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद उसके बैजबॉल एप्रोच को लेकर काफी आलोचना हुई। फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर इंग्लिश टीम को खरी-खोटी सुनाई। फिर भी मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने आगामी मुकाबले में और अधिक एग्रेसिव एप्रोच के साथ खेलने की बात कही है।
वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी लॉर्ड्स में अधिक आक्रामक होने का दावा किया है। इंडिया टुडे ने जेम्स एंडरसन के हवाले से लिखा कि, एंडरसन ने कहा मुझे लगता है कि हम अधिक सकारात्मक, अधिक आक्रामक, अधिक मनोरंजक होंगे। हम चाहते हैं कि लोग खुश होकर घर जाएं जैसा कि वे एजबेस्टन में हर दिन करते थे।
मैंने जो भी प्रयास किया उससे कोई फर्क नहीं पड़ा- जेम्स एंडरसन
उन्होंने आगे कहा, सिर्फ इसलिए कि हम 1-0 से पीछे हैं तो हम कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि हमने पिछले सप्ताह जैसा खेला, अगर हम इसी तरह खेलते रहे और कुछ चीजों को सुधारते रहे तो हम अगले चार मैच जीत सकते हैं। हम बिल्कुल वैसे ही चलेंगे।
इस बीच द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में एंडरसन ने लिखा, यह एशेज सीरीज है। यह एक बड़ी बात है। जब आप एजबेस्टन जैसी सपाट पिच पर खेलते हैं और एक विकेट लेते हैं तो थोड़ी अधिक भावनाएं सामने आती हैं, क्योंकि आपने इसके लिए अतिरिक्त मेहनत की है।
उन्होंने कहा, वह पिच मेरे लिए क्रिप्टोनाइट की तरह थी। न ज्यादा स्विंग थी, न रिवर्स स्विंग, न सीम मूवमेंट, न उछाल और न गति। मैंने अपने स्किल को निखारने की वर्षों से कोशिश की है ताकि मैं किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकूं, लेकिन मैंने जो भी प्रयास किया उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैं एक कठिन लड़ाई लड़ रहा हूं। यह एक लंबी सीरीज है और उम्मीद है कि मैं कुछ बिंदु पर योगदान दे सकता हूं, लेकिन अगर सभी पिचें ऐसी होती हैं तो मैं एशेज सीरीज में ऐसा कर सकता हूं।'
यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन
Dhyaan se bhai
— nsnk (@nottoxxek) June 25, 2023
In all fairness, he should be dropped for Wood.
— Cricket-Sanket 🏏 (@awesomesanket) June 25, 2023
inspired from KL RAHULs century in LORDS
— The Upadhyay🚩 (@the_upadhyayji) June 25, 2023
Should retire
— Ayãn ✨ (@wayward_ayan) June 25, 2023
More grass for the goat 😂❤
— Driven_Hard (@seena_8) June 25, 2023
Declaration after batting 1 session incoming
— Albus Percival Wulfric Brian Dumbledore (@Dumblydore99) June 25, 2023
Baaazbaaalll
— Balu (@balu_2662) June 25, 2023
Matlab phirse harega
— LightsCameraPriceAction! (@sm_traveller19) June 25, 2023
Because there are clouds?
— Tyson (@Kohli18_dhfm) June 25, 2023