Advertisment

लॉर्ड्स टेस्ट में और आक्रामकता के साथ खेलेंगे, जेम्स एंडरसन के दावे पर फैन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद उसके बैजबॉल एप्रोच को लेकर काफी आलोचना हुई।

author-image
Justin Joseph
New Update
James Anderson, Ashes 2023 (Image Source: Twitter)

James Anderson, Ashes 2023 (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगा। पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद उसके बैजबॉल एप्रोच को लेकर काफी आलोचना हुई। फैन्स और पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर इंग्लिश टीम को खरी-खोटी सुनाई। फिर भी मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने आगामी मुकाबले में और अधिक एग्रेसिव एप्रोच के साथ खेलने की बात कही है।

Advertisment

वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी लॉर्ड्स में अधिक आक्रामक होने का दावा किया है। इंडिया टुडे ने जेम्स एंडरसन के हवाले से लिखा कि, एंडरसन ने कहा मुझे लगता है कि हम अधिक सकारात्मक, अधिक आक्रामक, अधिक मनोरंजक होंगे। हम चाहते हैं कि लोग खुश होकर घर जाएं जैसा कि वे एजबेस्टन में हर दिन करते थे।

मैंने जो भी प्रयास किया उससे कोई फर्क नहीं पड़ा- जेम्स एंडरसन

उन्होंने आगे कहा, सिर्फ इसलिए कि हम 1-0 से पीछे हैं तो हम कुछ अलग करने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि हमने पिछले सप्ताह जैसा खेला, अगर हम इसी तरह खेलते रहे और कुछ चीजों को सुधारते रहे तो हम अगले चार मैच जीत सकते हैं। हम बिल्कुल वैसे ही चलेंगे।

Advertisment

इस बीच द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में एंडरसन ने लिखा, यह एशेज सीरीज है। यह एक बड़ी बात है। जब आप एजबेस्टन जैसी सपाट पिच पर खेलते हैं और एक विकेट लेते हैं तो थोड़ी अधिक भावनाएं सामने आती हैं, क्योंकि आपने इसके लिए अतिरिक्त मेहनत की है।

उन्होंने कहा, वह पिच मेरे लिए क्रिप्टोनाइट की तरह थी। न ज्यादा स्विंग थी, न रिवर्स स्विंग, न सीम मूवमेंट, न उछाल और न गति। मैंने अपने स्किल को निखारने की वर्षों से कोशिश की है ताकि मैं किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकूं, लेकिन मैंने जो भी प्रयास किया उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैं एक कठिन लड़ाई लड़ रहा हूं। यह एक लंबी सीरीज है और उम्मीद है कि मैं कुछ बिंदु पर योगदान दे सकता हूं, लेकिन अगर सभी पिचें ऐसी होती हैं तो मैं एशेज सीरीज में ऐसा कर सकता हूं।'

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन

Advertisment

 

Test cricket Australia Cricket News General News England James Anderson Twitter Reactions Ashes 2023 Ashes