भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो चुकी है और टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। भारत को इस दौरे पर 1 टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इंग्लैंड पहुंचे खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें रोहित शर्मा के न होने से प्रशंसक चितिंत थे।
इस बीच स्पोर्ट्स टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और खिलाड़ियों का एक अन्य बैच 20 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगा। टेस्ट टीम का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं, जबकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी कप्तान के साथ जाएंगे। टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होगा।
Rohit Sharma to leave for England on 20th June with the Head Coach Rahul Dravid and other batch of players. (Reported by Sports Today).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 16, 2022
भारतीय टीम 24 जून से लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इस अभ्यास मैच के जरिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों और अंग्रेजी परिस्थितियों में खुद को ढालने की कोशिश करेगी। हालांकि, इस बार भारत के लिए इंग्लैंड को घर में हराना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है।
पिछले साल शुरुआत में श्रीलंका को हराने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम अपना अगला टेस्ट मैच 23 जून से लीड्स में खेलेगी। वहीं भारत की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। सीरीज का चौथा मैच आज राजकोट में खेला जा रहा है।
भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
पांचवां टेस्ट (रिशेड्यूल), 1 जुलाई- बर्मिंघम
पहला टी-20, 7 जुलाई- साउथैंपटन
दूसरा टी-20, 9 जुलाई- बर्मिंघम
तीसरा टी20, 10 जुलाई- नॉटिंघम
पहला वनडे, 12 जुलाई- लंदन
दूसरा वनडे, 14 जुलाई- लंदन
तीसरा वनडे, 17 जुलाई- मैनचेस्टर
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।