भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी बांग्लादेश दौरे पर है। जहां भारतीय महिला टीम को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। 9 जुलाई को मीरपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज की शानदार शुरुआत की है।
हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को 22 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मुकाबला 13 जुलाई को होगा।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी से भारतीय टीम ने दर्ज की पहली जीत
मीरपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 114 रन पर रोक दिया।
बांग्लादेश की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज शोरना अख्तर ने दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। इनके अलावा शोबना मोस्तारी ने 23 और सती रानी ने 22 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महीला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा के रूप में भारत को 1 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने 34 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। 21 रनों के स्कोर पर जेमिमा रॉड्रिग्स के रूप में भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा।
हालांकि, इसके बाद मैदान पर आई हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेलकर यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर टीम को मुकाबला जिताया। बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने 2 विकेट और मरुफा अख्तर ने 1 विकेट अपने नाम किया।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन
Better than overrated......
— Samir (@SamirPubgWtf) July 9, 2023
Watching women's cricket. 🤣🫵🤣🫵
— :( (@gheyforrohit) July 9, 2023
Better batsman than Virat and Rohit 😂
— LOYAL CSK FAN (@cskfanforlife) July 9, 2023
Harry didi 😍
— Ms7 (@AVENGER_CSK7) July 9, 2023
Goddess
— VIVEK.RO⁴⁵ (@UniquePullShot) July 9, 2023
Dream for 18 no. Jersey
— Lord Kartike // 💙 (@Lord_Kartike) July 9, 2023
MI Blood 💙
— Captain Ro45 💙 (@itssamyakk) July 9, 2023
Hitwoman aali re
— Dhwani (@Dhwani_1997) July 9, 2023
Dream for smirithi chodhana
— Ganguly (@cricketgoa88598) July 9, 2023
Hitwoman aali re
— Dhwani (@Dhwani_1997) July 9, 2023