Advertisment

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी से जीता भारत, बांग्लादेश को पहले टी-20 में 7 विकेट से हराया

मीरपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 114 रन पर रोक दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Bangladesh Women vs India Women, 1st T20I

Bangladesh Women vs India Women, 1st T20I

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अभी बांग्लादेश दौरे पर है। जहां भारतीय महिला टीम को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। 9 जुलाई को मीरपुर में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज की शानदार शुरुआत की है।

Advertisment

हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को 22 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 जुलाई को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मुकाबला 13 जुलाई को होगा।

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी से भारतीय टीम ने दर्ज की पहली जीत

मीरपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 114 रन पर रोक दिया।

Advertisment

बांग्लादेश की ओर से मध्यक्रम बल्लेबाज शोरना अख्तर ने दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन बनाए। इनके अलावा शोबना मोस्तारी ने 23 और सती रानी ने 22 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो पूजा वस्त्राकर, मिन्नू मणि और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महीला टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा के रूप में भारत को 1 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना ने 34 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। 21 रनों के स्कोर पर जेमिमा रॉड्रिग्स के रूप में भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा।

हालांकि, इसके बाद मैदान पर आई हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेलकर यास्तिका भाटिया के साथ मिलकर टीम को मुकाबला जिताया। बांग्लादेश की ओर से सुल्ताना खातून ने 2 विकेट और मरुफा अख्तर ने 1 विकेट अपने नाम किया।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News India Bangladesh Harmanpreet Kaur Women's T20 League 2023