आईपीएल के 16वें सीजन का आधा सफर लगभग समाप्त हो चुका है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सफर मिला-जुला रहा है। मुंबई इंडियंस से खिलाफ शानदार जीत के साथ आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत करने वाली बैंगलोर हालांकि बीच में कुछ करीबी मुकाबलों में हार गई। इसके चलते बैंगलोर अब तक खेले गए आठ मुकाबलों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर छठे पायदान पर मौजूद है।
बैंगलोर का मुकाबला आज लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर घरेलू टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। बैंगलोर आज के मुकाबले में जीत के साथ चिन्नास्वामी में मिली करीबी हार का बदला लेना चाहेगी। हालांकि बैंगलोर को लखनऊ को उसके घर पर हराने के लिए कुछ क्षत्रों में सुधार की जरूरत होगी, जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे।
1. दिनेश कार्तिक के विकल्प की ओर देखना होगा
बैंगलोर में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक का सीजन अब तक खराब रहा है। उन्होंने अपने स्वाभाविक खेल के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। स्पिनर्स के खिलाफ कमाल का खेल दिखाने वाले कार्तिक को इस सीजन में उनके सामने भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
अब तक खेले गए आठ मैचों में कार्तिक ने 83 रन बनाए हैं। बैंगलोर के कुछ मुकाबलों में संघर्ष करने की वजह भी यही है। बैंगलोर को अब कार्तिक के विकल्प के बारे में सोचना होगा। अगर कार्तिक लगातार अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहते हैं तो बैंगलोर की टीम अनुज रावत के बारे में विचार कर सकती है। अनुज लखनऊ के लेग स्पिनर्स का मुकाबला करने के लिए मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं।
2. स्पिनर्स को और जिम्मेदारी लेनी होगी
बैंगलोर के स्पिनर्स का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन इतना प्रभावशाली नहीं रहा है। शुरुआती कुछ मुकाबलों में हसरंगा की गैरमौजूदगी में संघर्ष कर रहे स्पिन गेंदबाजी यूनिट ने उनके आने के बावजूद साधारण प्रदर्शन किया है। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद टीमों के लिए स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। अगर बैंगलोर को आने वाले मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना हैं तो बीच के ओवरों में स्पिनर्स को योगदान देना होगा।
3. मिडिल ऑर्डर को रन बनाने होंगे
बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने तो शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब रन बनाए हैं, लेकिन बैंगलोर के मिडिल ऑर्डर ने अब तक एक भी मुकाबले में टीम के लिए योगदान नहीं दिया है। ऊपर से एक दो विकेट गिरने के बाद बैंगलोर की बल्लेबाजी लड़खड़ा जाती है।
महिपाल लोमरोर से लेकर शाहबाज अहमद तक एक भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली है। अगर आने वाले मुकाबलों में खास करके लखनऊ के खिलाफ बैंगलोर को जीत दर्ज करनी है, तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा।