'वो आए और भूमि पूजन करके चले गए', केएल राहुल के एक बार फिर फ्लॉप होने पर प्रशंसकों में गुस्सा

मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में केएल राहुल बांग्लादेशी स्पिनर तैजुल इस्लाम का शिकार हो गए। वह केवल 10 रन बना सके।

author-image
Justin Joseph
New Update
'वो आए और भूमि पूजन करके चले गए', केएल राहुल के एक बार फिर फ्लॉप होने पर प्रशंसकों में गुस्सा

भारतीय टीम के स्टैंड-इन कप्तान और सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वह फिर से फ्लॉप रहे। उनके खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय फैन्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

Advertisment

वह बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। मीरपुर टेस्ट के दूसरे दिन पहले सत्र में केएल राहुल बांग्लादेशी स्पिनर तैजुल इस्लाम का शिकार हो गए। वह केवल 10 रन बना सके, जिसके लिए उन्होंने 45 गेंदें खेलीं। इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक चौका निकला।

उनका एक बार फिर इस तरह फ्लॉप रहना भारतीय फैन्स को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया और टीम मैनेजमेंट व केएल राहुल को जमकर कोसा। फैन्स ने प्रतिक्रिया के रूप में कई मीम्स भी शेयर किए।

ट्विटर पर फैन्स ने निकाला गुस्सा

ऋषभ पंत ने जड़ा अर्धशतक

बहरहाल भारतीय टीम ने लंच ब्रेक तक अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे और टीम का कुल स्कोर 86 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने टीम उतरी तो विराट कोहली के रूप में दिन का चौथा झटका लगा। कोहली 24 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर नुरूल हसन के हाथों लपके गए।

फिलहाल खबर लिखे जाने तक क्रीज पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर हैं। दोनों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही है और पंत ने अपना अर्धशतक बना लिया है। बांग्लादेश के लिए दूसरे दिन शुरुआती घंटों में तैजुल इस्लाम ने जबरदस्त गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए हैं।

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 227 रनों पर समेट दिया। मोमिनुल हक एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने बांग्लादेश की ओर से अर्धशतक बनाया। उन्होंने 84 रनों की पारी खेली। वहीं भारत के लिए उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट चटकाए, जबकि जयदेव उनादकट को 2 विकेट मिले।

General News India Cricket News Test cricket Bangladesh BAN vs IND Bangladesh vs India 2022