महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023: श्रीलंका महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को उनके ही घर में दी मत, जानें मैच का डिटेल

महिला वर्ल्ड कप  2023 का आगाज 10 फरवरी से हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका महिला टीम के बीच

author-image
Manoj Kumar
New Update
महिला 20-20 वर्ल्ड कप WOMENS 20-20 WORLD CUP

महिला 20-20 वर्ल्ड कप WOMENS 20-20 WORLD CUP

महिला वर्ल्ड कप  2023 का आगाज 10 फरवरी से हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका महिला टीम के बीच केपटाउन में खेला गया। मेजबान टीम होने के नाते साउथ अफ्रीका का इस मुकाबले में जीतना काफी आसान लग रहा था लेकिन श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में उन्हें हराकर पूरा गेम बदल दिया।

Advertisment

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर श्रीलंका महिला टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 129 रन बनाए, इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 9 विकेट ने नुकसान पर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने इस मैच को 3 विकेट से आपने नाम कर लिया

चमारी अटापट्टू और विस्मी गुणरत्ने ने खेली कमाल की पारी

पारी की शुरुआत हर्षिता समरविक्रमा मादवी और कप्तान चमारी अटापट्टू ने की, हालांकि दोनों के बीच केवल 28 की ही साझेदारी देखने को मिली। हर्षिता मादवी 20 गेंदें खेलकर बस 8 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद चमारी अटापट्टू और विस्मी गुणरत्ने ने मिलकर 86 रनों की साझेदारी देखने को मिली जो टीम के लिए अहम साबित हुई।

Advertisment

18 वें ओवर में टीम को लगातार दो बड़े झटके लगे। 114 के टोटल स्कोर पर विस्मी गुणरत्ने को 35 रन पर और चमारी अटापट्टू ने दूसरी ही गेंद पर 68 रन बनाकर अपना विकेट खोया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं रहा। इस प्रकार टीम ने 4 विकेट खोकर बस 129 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर देर तक नहीं टिक सका

श्रीलंका के दिए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की पारी शुरू से लेकर अंत तक लड़खड़ाती रही। टीम की तरफ से मध्य क्रम की बल्लेबाज और कप्तान सुने लुस ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्होंने 28 रनों की पारी खेली। टीम की तरफ से सिर्फ लौरा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता ने क्रमशः 18 और 15 रनों की पारी खेली।

Advertisment

मजेदार बात यह रही की टीम ने 9 विकेट खोकर 126 रन बना लिए थे लेकिन वह बस 3 रन से चूक गए और यह हार उन्हें काफी भारी पड़ने वाली है।

Women's T20 World Cup 2023 Women's T20 World Cup General News Cricket News WOMEN'S WORLD CUP South Africa Sri Lanka