in

महिला 20-20 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में बाकी टीमों को दिया बड़ा मैसेज…

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ने अपने शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं।

महिला वर्ल्ड कप 2023
महिला वर्ल्ड कप 2023

महिला 20-20 वर्ल्ड कप में 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम आपस में भिड़ी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 97 रन से हरा दिया है। कीवि टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने बल्ले और गेंद दोनों में से एक से भी प्रदर्शन करने में विफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन स्कोरबोर्ड पर खड़े किए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कीवी टीम को सिर्फ 76 रन पर आउट कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली, मेग लैनिंग और एलिसे पेरी की पारियों मके बदौलत 173 रन बनाने में योगदान दिया। वहीं, गेंदबाजी के दौरान एशले गार्डनर ने 12 रन देकर 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड का मैच जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने की बेहतरीन गेंदबाजी

मेगन शुट्ट के पहले ओवर में दो विकेटों ने गेंद के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टोन सेट किया, कीवी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज बिना रन बनाए आउट हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजों को शांत रखा फिर इसी बीच डार्सी ब्राउन को बर्नाडाइन बेज़ुइडेनहॉट (14) का विकेट मिला। इसके बाद टीम को अमेलिया केर का विकेट मिला जो 21 रन बनाकर आउट हुई। 

फिर टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और सभी बल्लेबाज एक के बाद एक करके पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 14 रन पर 10 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को मात्र 76 रनों पर ढेर कर दिया।

इंग्लैंड ने भी जीता मुकाबला

इंग्लैंड ने 20-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अछे तरीके से की है। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 33 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हरा दिया। बता दें कि, इंग्लैंड के सामने 136 रन का लक्ष्य था। उसने नैट साइवर ब्रंट 40 नाबाद और कप्तान हीथर नाइट की नाबाद 32 रनों की मदद से 14.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 135 रन बनाए थे।

वेस्टइंडीज के सिर्फ चार बल्लेबाज ही रन बनाने में दोहरे अंक तक पहुंचे, जिनमें कप्तान हेली मैथ्यूज ने 42 और शेमाइन कैंपबेल ने 34 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 23 रन देकर चार विकेट लिये।

Australia cricket team. (Photo Source: Twitter)

‘इंडिया के L लगने वाले हैं’ ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के लिए ला रही 4 बड़े खूंखार खिलाड़ी, नाम सुनते ही कांपते हैं प्लेयर्स

केएल राहुल सुनील गावस्कर

‘तू अपने गांजे में और क्या-क्या मिलाता है बुढ़ऊ’ सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को दूसरे टेस्ट में मौका देने को कहा तो फैंस का फूटा गुस्सा