भारतीय महिला टीम ने 20-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने टीम की लय को बरकरार रखा है। ऋचा घोष ने टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है।
वेस्टइंडीज ने बनाए 118 रन
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकिं टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बनाए। स्टैफनी टेलर ने टीम के लिए सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। उनके अलावा शेमाइन कैंपबेल ने 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए।
मध्य क्रम में नेशन ने 21 और गजनबी ने 15 रनों का योगदान दिया, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिला।
टीम इंडिया ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
वेस्टइंडीज द्वारा मिले आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और इस मैच में वापसी कर रही स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। मंधाना सिर्फ 10 रनों की पारी ही खेल सकी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने वाली जेमिमा केवल 1 रन बनाकर आउट हो गई।
इसके बाद शेफाली वर्मा भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठी। उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके की मदद से 28 रन बनाए। लगातार तीन विकेट गंवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया, जब लगा कि भारत अब बिना कोई विकेट गंवाए ही जीत जाएगा, तभी 18वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर 33 रन बनाकर आउट हो गईं।
हालांकि, ऋचा घोष जमी रहीं और 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाते हुए भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल रहे।