महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को इंग्लैंड के हाथों भारतीय महिला टीम को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट सिवर-ब्रंट और एमी जोन्स के शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। मंधाना के अर्धशतक और ऋचा घोष के नाबाद 47 रनों के बावजूद टूर्नामेंट में भारत को पहली हार मिली।
मंधाना-ऋचा की पारी गई व्यर्थ
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्ज (13) भी सस्ते में आउट हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर सकी और 4 रन के निजी स्कोर पर चलती बनी।
इसके बाद मंधाना और ऋचा घोष ने पारी को संभाला और टीम के लिए तेजी से रन बटोरते हुए चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। इस दौरान स्मृति मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इसके तुरंत बाद वह आउट हो गई। बढ़ते रन रेट के दबाव में दीप्ति शर्मा (7) भी रन आउट के रूप में अपना विकेट गंवा बैठी।
ऋषा घोष डटी रही और अंत तक हिम्मत नहीं हारी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। भारत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सका और 11 रन से मुकाबला हार गया।
इंग्लैंड के लिए सारा ग्लेन से सबसे अधिक 2 विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन ने 1-1 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड ने बनाया बड़ा स्कोर
इससे पहले टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रेणुका ठाकुर ने इंग्लिश टीम को शुरुआती झटके दिए। उन्होंने डंकले, व्याट और एलिस कैप्सी को अपना शिकार बनाया।
हालांकि, इंग्लैंड के लिए मध्य क्रम में नेट सिवर ब्रंट और एमी जोन्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। नेट सीवर ने 42 गेंदों में 5 चौके की मदद से 50 रनों की पारी खेली, जबकि एमी जोन्स ने 27 गेंदों में 40 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा कप्तान हीदर नाईट ने 28 रनों का योगदान दिया।
रेणुका ने चटकाए 5 विकेट
रेणुका ठाकुर ने आखिरी ओवर में इंग्लैंड के दो और बल्लेबाजों को आउट करते हुए अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।