Advertisment

महिला एशिया कप 2022: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को दी 41 रनों से मात

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की है। पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर मैच जीत लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की है। पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से हराकर मैच जीत लिया है। टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की महिला टीम 18.2 में ही 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

Advertisment

जेमिमा रोड्रिग्ज ने खेली अहम पारी

बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा क्रमशः 6 रन और 10 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। 16वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा, कप्तान हरमनप्रीत 33 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

टीम की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ही क्रीज पर खड़ी थी लेकिन वह भी 18वें ओवर में आउट हो गई। टीम के लिए उन्होंने 53 गेंदों में 76 रन बनाए और अपनी इस पारी में उन्होंने 1 छक्के और 11 चौके जड़े। इसके बाद ऋचा घोष 9 रन और पूजा वस्त्राकर 1 रन बनाकर आउट हुई। श्रीलंका की तरफ से ओशादी रणसिंघे ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 20 ओवर में भारत ने 6 विकेट में 150 रन बनाए।

Advertisment

भारतीय गेंदबाजी के सामने ढेर हुई श्रीलंका महिला टीम

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका महिला टीम ने शुरुआत से लेकर अंत तक खराब प्रदर्शन किया। 2 बल्लेबाजों को छोड़कर टीम के सभी खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहे। शुरुआत में कप्तान चमारी अटपट्टु  और मालशा शेहानी क्रमशः 5 और 9 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद श्रीलंका महिला टीम की तरफ से हर्षिता मडवी ने 26 रन और हसीनी परेरा ने 30 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही श्रीलंका की पूरी टीम बिखर गई।

निलाक्षी डी सिल्वा (3 रन), कवीशा दिलहारी (1 रन), अनुष्का संजीवनी (5 रन), ओशादी रणसिंघे (11 रन), सुगंधिका कुमारी (4 रन), अचिनी कुलासुरिया (1 रन) जल्द आउट हो गई। 18.2 ओवर में ही श्रीलंका की पूरी टीम 109 रनों पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट लिए और दयालन हेमलता ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

Cricket News India General News Sri Lanka Jemimah Rodrigues Harmanpreet Kaur Women's Asia Cup 2022 India vs Srilanka Women's Asia Cup