भारत महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच महिला एशिया कप 2022 का 13 वां मुकाबला खेला गया। बिस्माह मारुफ पाकिस्तान टीम की कमान संभाल रही थी और हरमनप्रीत कौर भारत की अगुवाई कर रही थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 137 रन बनाए। जवाब में भारत महिला टीम 19.4 ओवर में ही 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान महिला टीम ने 13 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।
निदा दार ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान महिला टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने 6 ओवर के अंदर 33 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे। मुनीबा अली, सिदरा अमीन, ओमाइमा सोहेल क्रमशः 17, 11 और 0 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद निदा दार और कप्तान बिस्माह मारुफ ने मिलकार पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 76 रनों की साझेदारी देखने को मिली। हालांकि 16वें ओवर में मारूफ 32 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद पाकिस्तान की टीम के 2 विकेट गिरे और 20 ओवर के बाद टीम ने 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम की तरफ से निदा दार ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए।
124 रनों पर ऑल आउट हुई भारतीय महिला टीम
पाकिस्तान महिला टीम की तरफ से दिए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत महिला टीम को पहला झटका 23 रन पर लगा। एस मेघना 15 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद भारत ने 29 के स्कोर पर जेमिमा रोड्रिग्स (2 रन) और 50 के स्कोर पर स्मृति मंधाना(17 रन) के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया। पूजा वस्त्रकार और दयालन हेमलता इसके बाद क्रमशः 5 और 20 रन पर आउट हो गई।
भारत के लिए यहाँ से जीत बेहद ही मुश्किल होती गई, हालांकि दीप्ति शर्मा हरमानप्रीत कौर और ऋचा घोष ने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया और बीच-बीच में बड़े शॉट भी लगाए लेकिन उनके विकेट भी गिरते गए। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस तिकड़ी को आउट करते हुए टीम पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया और भारत महिला टीम को 19.4 ओवर में ही 124 रनों पर ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से नसरा संधू ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। बता दें कि भारत महिला टीम का अगला मुकाबला कल, 8 अक्टूबर को बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ है।