Advertisment

महिला एशिया कप 2022: थाईलैंड महिला ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

इस जीत ने सभी को चौंका दिया है। इस जीत के साथ ही थाईलैंड महिला टीम महिला एशिया कप 2022 के 5वें स्थान पर पहुँच गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
महिला एशिया कप 2022: थाईलैंड महिला ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Chantham (THAILAND)

महिला एशिया कप 2022 का 10वां मुकाबला थाईलैंड महिला और पाकिस्तान महिला के बीच खेला गया। पाकिस्तान महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान महिला टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए। जवाब में थाईलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 117 रन बनाकर 5=4 विकेट से मैच जीत लिया।

Advertisment

पाकिस्तान की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने औसतम शुरुआत की। टीम की तरफ से मुनीबा अली 15 रन बनाकर पहले आउट हो गई।  मरूफ़ 3 रन, निदा डार 12 रन और आयशा नसीम 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ सिदरा अमीन ने अर्धशतक बनाए। उन्होंने 64 गेंदों में 6 चौके की मदद से 56 रन बनाए। हालांकि उन्होंने 87.50 की स्ट्राइक रेट से बेहद ही धीमी पारी खेली। वहीं थाईलैंड टीम की तरफ से गेंदबाजी में टिपोच ने 2 विकेट अपने नाम किए।

थाईलैंड को मिली ऐतिहासिक जीत

Advertisment

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करना थाईलैंड की टीम के लिए बेहद ही आसान नहीं था लेकिन टीम के हौसले बेहद ही बुलंद थे। पहली पारी को पाकिस्तान को 116 रनों पर रोकने के बाद ओपनिंग जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी बनाई। ननापत कोनचारोनकी 13 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद दूसरा विकेट भी उसी स्कोर पर गिरा।

कप्तान रमोई चाईवई ने निराश किया और वह बस 17 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गई। थाईलैंड की टीम ने 105 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन नथाकन चंथाम की पारी ने आखिरी ओवर में टीम को बड़ी जीत दिलाने में मदद की। चंथाम ने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 गेंदों में 61 रन बनाए। इसी पारी की बदौलत थाईलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 117 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया।

इस जीत ने सभी को चौंका दिया है। और इस जीत के साथ ही थाईलैंड महिला टीम महिला एशिया कप 2022 के 5वें स्थान पर पहुँच गई है। टीम ने अपने 3 मुकाबले में से 1 में जीत हासिल की है और 2 मुकाबलें हारी है। पाकिस्तान के लिए यह हार बेहद ही शर्मनाक है। बता दें कि पाकिस्तान 3 में से 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और भारतीय महिला टीम अपनी सभी मैच जीतकर टेबल के टॉप पर बैठी है।

Cricket News General News Pakistan Women's Asia Cup 2022 Women's Asia Cup