महिला एशिया कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज खेले गए मुकाबले में मलेशिया को 30 रनों से हराया। बारिश से बाधित इस मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम से तय किया गया, जहां भारत को मुकाबले में जीत मिली। भारत द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम ने 5.2 ओवर में 2 विकेट पर 16 रन बनाए थे कि बारिश ने कारण मैच रोक दिया गया। इसके बाद खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम से उसे हार मिली।
टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मलेशिया की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत को एस मेघना और शेफाली वर्मी की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। एस मेघना 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुईं।
इसके बाद शेफाली वर्मा ने रिचा घोष के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 19वें ओवर में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा और शेफाली 46 रन बनाकर आउट हुईं। रिचा घोष ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था।
बारिश के कारण नहीं हो सका पूरा मुकाबला
टीम ने तेजी से रन बटोरने चक्कर में आखिरी के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। किरन प्रभु (0) और राधा यादव (8) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। वहीं दयालन हेमलता 4 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।
मलेशिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 5.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे कि बारिश ने मैच में खलल डाला। इसके बाद बारिश के कारण पूरा मुकाबला नहीं खेला जा सका और मैच का निर्णय डकर्वथ लुईस नियम से किया गया, जिसमें भारत को 30 रनों से जीत मिली।