Advertisment

Women’s Asia Cup: बारिश से बाधित मैच में भारत ने मलेशिया को 30 रन से हराया, डकवर्थ लुईस नियम से हुआ फैसला

महिला एशिया कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज खेले गए बारिश से बाधित मुकाबले में मलेशिया को 30 रनों से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Women’s Asia Cup:  बारिश से बाधित मैच में भारत ने मलेशिया को 30 रन से हराया, डकवर्थ लुईस नियम से हुआ फैसला

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

महिला एशिया कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज खेले गए मुकाबले में मलेशिया को 30 रनों से हराया। बारिश से बाधित इस मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम से तय किया गया, जहां भारत को मुकाबले में जीत मिली। भारत द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम ने 5.2 ओवर में 2 विकेट पर 16 रन बनाए थे कि बारिश ने कारण मैच रोक दिया गया। इसके बाद खेल नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम से उसे हार मिली।

Advertisment

टीम इंडिया की शानदार शुरुआत

सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मलेशिया की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारत को एस मेघना और शेफाली वर्मी की सलामी जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। एस मेघना 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुईं।

इसके बाद शेफाली वर्मा ने रिचा घोष के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। 19वें ओवर में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा और शेफाली 46 रन बनाकर आउट हुईं। रिचा घोष ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था।

Advertisment

बारिश के कारण नहीं हो सका पूरा मुकाबला

टीम ने तेजी से रन बटोरने चक्कर में आखिरी के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। किरन प्रभु (0) और राधा यादव (8) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। वहीं दयालन हेमलता 4 गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं। अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए।

मलेशिया की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 5.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे कि बारिश ने मैच में खलल डाला। इसके बाद बारिश के कारण पूरा मुकाबला नहीं खेला जा सका और मैच का निर्णय डकर्वथ लुईस नियम से किया गया, जिसमें भारत को 30 रनों से जीत मिली।

Cricket News India General News T20-2022 Asia Cup 2023 Women's Asia Cup 2022