महिला एशिया कप 2022 के 15वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 59 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफामी वर्मा के अर्धशतकीय पारी मदद से भारत ने 159 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी।
हरमनप्रीत कौर के बिना खेलने उतरी टीम इंडिया
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भारतीय टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना खेलने उतरी। इसलिए इस मैच में कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 ओवर में 91 रन बनाए। आउट होने से पहले मंधाना ने 47 रनों की पारी खेली। 12वें ओवर में मंधाना रन आउट हो गईं।
इसके बाद 15वें ओवर में शेफाली वर्मा भी आउट हो गईं, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 44 गेंदों में 55 रन बनाए। आखिरी के ओवरों में रिचा घोष ने तेजी से 24 गेंदों में 35 रन बनाए। इस तरह भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए।
59 रन से मुकाबला हारी बांग्लादेश
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को ठोस शुरुआत की जरूरत थी और सलामी बल्लेबाजों मुर्शिदा खातून और फरगना हक ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोडे़। 10वें ओवर में भारत को पहली सफलता मिली और मुर्शिदा 21 रन बनाकर आउट हुईं। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में कसी हुई गेंदबाजी की, जिसका नतीजा हुआ कि रन और गेंद का फासला बढ़ता गया।
बढ़ते रन रेट के दबाव में बांग्लादेश ने 13 से 20 ओवरों के बीच नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से निगार सुल्तान ने 36 और और फरगना हक ने 30 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ती शर्मा और शेफाली वर्मा ने 2-2 विकेट हासिल किए।