महिला टी-20 लीग का उद्घाटन संस्करण इस साल मार्च में शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है और इसके साथ ही 13 फरवरी को इस लीग का ऑक्शन सम्पन्न हुआ। यह महिला ऑक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया जहां 409 खिलाड़ियों पर पांच फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई गई।
पुरुषों की तरह महिला ऑक्शन में भी कुछ खिलाड़ियों के लिए बिडिंग वॉर देखने को किसी भी तड़के की कमी महसूस नहीं हुई। बात करें ऑक्शन की तो आगामी लीग के लिए 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 409 खिलाड़ियों के नाम ही लिस्ट में चुने गए थे।
इस महिला ऑक्शन में पांच फ्रेंचाइजी अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और लखनऊ ने हिस्सा लिया था। सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में 12 करोड़ रुपये की राशि थी और वे सिर्फ 15-18 खिलाड़ियों को ही अपने स्क्वॉड में शामिल कर सकते थे। इस नीलामी में हिस्सा लेने वाली सभी पांच टीमों के लिए स्लॉट की संख्या 90 थी, जिसमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियो के लिए रखे गए थे। वहीं, ऑक्शन के लिए 24 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा गया था जो उच्चतम बेस प्राइस था।
आइए देखें ऑक्शन खत्म होने के बाद कैसा है सभी टीमों का स्क्वॉड
मुंबई- हरमनप्रीत कौर, नेटाली सीवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।
गुजरात- एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, स्नेह राणा, डियांड्रा डॉटिन, सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहैम, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, तान्या भाटिया, हर्ले गाला, अश्वनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील।
दिल्ली- मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर, तानिया भाटिया, मैरीजन कैप, शिखा पांडे, राधा यादव, मिन्नू मणि, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, तितासा साधु, जेस जोनासेन, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल।
उत्तर प्रदेश- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, एलिसा हीली, अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।
बैंगलोर- स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन, नीर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार।
कब और कहां होगा आगामी महिला इंडियन T20 लीग?
टूर्नामेंट का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक भारत में दो वेन्यू पर खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम कुल 22 मैचों की मेजबानी करेंगे। बता दें कि वियाकॉम 18 ने अगले पांच सालों के लिए महिला टी-20 लीग मैचों के मीडिया राइट्स हासिल किए हैं। इस लीग में पहले तीन साल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन चौथे और पांचवें संस्करण में छठी टीम भी खेलेगी