कॉमनवेल्थ गेम्स में पाकिस्तान को हराकर महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकार्ड, जानें

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 जीत के रिकार्ड को भी तोड़ दिया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Harmanpreet Kaur

(Image Credit Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ग्रुप-ए के दूसरे मुकाबले में रविवार, 31 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ भीड़न्त हुई। लंबे समय के बाद इन दो देशों के बीच खेले जा रहे इस मैच को देखने के लिए काफी भीड़ थी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला उनपर काफी भारी पड़ गया और पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में केवल 99 रनों पर ढेर हो गई।

Advertisment

भारतीय महिला गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजी को पूरे दबाव में रखा। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना ने अपनी टीम को 38 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मैच में जीत दिलाई।

हरमनप्रीत कौर ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकार्ड 

इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी-20 जीत के रिकार्ड को भी तोड़ दिया। हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने पहले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था लेकिन भारत वह मैच 3 विकेट से हार गया था। पकिस्तान के खिलाफ मैच में महिला गेंदबाजों ने आक्रामक अंदाज में क्रिकेट खेला और अपनी कप्तान को उनकी 42वीं जीत दिलाई।

Advertisment

कौर ने भारत के लिए 71 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में नेतृत्व किया है जिसमें से उन्होंने 42 मैचों में जीत हासिल की है, 26 मैच हारें हैं और 3 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं।

भारती कप्तानों के रिकार्ड 

दिग्गज भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी ने साल 2007 में भारत को पहला टी-20 वर्ल्ड कप दिलाया था। धोनी ने कप्तान के तौर पर 72 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है जिसमें से उन्होंने सिर्फ 41 मैच ही जीते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 50 मैचों में 30 मैच जीते हैं और 16 में हार का सामना किया है। कोहली के पास बेहतर जीत के प्रतिशत हैं लेकिन कौर सबसे ज्यादा जीत के साथ एकदम आगे हैं।

Advertisment

भारत और पाकिस्तान दोनों ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना पहला ओपनिंग मैच में हार का सामना किया। भारत का अगला मैच 3 अगस्त को बारबाडोस के खिलाफ है जिसने पाकिस्तान को उनके पहले मैच में हराया था। भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान एक ग्रुप में हैं और सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर सभी टीमों के पास 2 पॉइंट्स हैं लेकिन भारत टेबल में अपने बेहतर रन रेट के बदौलत टॉप पर बना हुआ है।

 

 

T20-2022 General News India Commonwealth Games Commonwealth Games 2022 Harmanpreet Kaur MS Dhoni