पाकिस्तान में अगले साल से होगा महिला PSL, पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने दी मंजूरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल से महिलाओं के लिए पीएसएल की तरह टूर्नामेंट आयोजित करने का ऐलान किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ramiz Raja (Source: Twitter)

Ramiz Raja (Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल से महिलाओं के लिए पीएसएल की तरह टूर्नामेंट आयोजित करने का ऐलान किया है। इसकी औपचारिक घोषणा महिला विंग की अध्यक्ष तानिया मलिक ने की। पीसीबी अध्यक्ष रमीजा राजा ने इसको अपनी मंजूरी दे दी है और बोर्ड की इसी साल महिला PSL शुरू करने की योजना थी, लेकिन 2022 में व्यस्त शेड्यूल के कारण इसे अगले साल से आयोजित किया जाएगा।

Advertisment

मलिक ने की पाकिस्तान महिला टीम की प्रशंसा

तानिया मलिक ने लीग की घोषणा के अलावा लाहौर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान महिला टीम के हालिया प्रदर्शन की प्रशंसा भी की। न्यूजीलैंड में इंटरनेशनल वनडे कप के अपने अभियान की शुरुआत में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने दोनों अभ्यास मैचों में जीत हासिल की। इसके साथ मलिक ने पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने में भूमिका के लिए दक्षिणी पंजाब क्रिकेट संघ की सराहना की।

महिला दिवस के मौके पर 4 मार्च को दक्षिणी पंजाब और सिंध के बीच टी-20 मैच का आयोजन किया गया। उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके के हवाले से कहा कि कार्यभार संभालने के बाद महिला क्रिकेट को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इंटरनेशनल वनडे कप में 6 मार्च को भारत से मुकाबला

उन्होंने कहा विशेष रूप से पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में संभावित महिला PSL और U19 PSL पर भी जोर दिया था। इस तरह की लीग पाकिस्तान क्रिकेट के लिए महिलाओं के खेल को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय टीम को विश्व मंच पर मजबूत प्रदर्शन करने के प्रयासों में अद्भुत काम कर सकती है।

Advertisment

इस बीच पाकिस्तान महिला टीम ने इंटरनेशनल वनडे कप की अपनी तैयारियों को लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने अभ्यास मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है और अब वह माउंट माउंगानुई में 6 मार्च को होने वाले मेगा इवेंट में अपने पहले मैच में कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत से भिड़ने के लिए तैयार है।

Cricket News Pakistan General News