महिला टी-20 लीग के पहले सीजन को लेकर सभी का इंतजार खत्म होने वाला है। अब से कुछ घंटों में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि गुजरात का नेतृत्व बेथ मूनी करेंगी।
मुकाबले की शुरुआत 30 मिनट देर होगी। पहले मैच 7:30 बजे शुरू होना था, लेकिन टूर्नामेंट के ऑफिसियल विज्ञप्ति के अनुसार अब यह मैच 8:00 बजे शुरू होगा। मैच किस वजह से देर से शुरू होगा, इसके कारण पता नहीं चला सका है, लेकिन फैन्स महिला टी-20 लीग के पहले मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं।
मुंबई की टीम में अमेलिया केर, यस्तिका भाटिया और नेट सिवर-ब्रंट जैसी खिलाड़ी हैं, जो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। दूसरी ओर गुजरात में एश्ले गार्डनर, सोफी डंकले और हरलीन देओल जैसी खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए प्रभावशाली खेल दिखाने का माद्दा रखती हैं।
मैच शुरू होने से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कियारा आडवाणी, कृति सैनन समेत कई बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करेंगे। आपको बता दें कि लीग को बढ़ावा देने के लिए टूर्नामेंट में महिला दर्शकों के लिए टिकट बिल्कुल फ्री कर दी गई है। जबकि पुरुष दर्शकों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये रखी गई है।
मैच जानकारी
- गुजरात बनाम मुंबई
- 4 मार्च 2023, शाम 8:20 बजे (IST)
- डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई
- प्रसारण- स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा ऐप व वेबसाइट
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
मुंबई- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेटाली सीवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।
गुजरात- बेथ मूनी (कप्तान), एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, स्नेह राणा, डियांड्रा डॉटिन, सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहैम, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, तान्या भाटिया, हर्ले गाला, अश्वनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील।