महिला टी-20 लीग 2023 में लीग चरण में चार जीत के साथ यूपी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही। अब 24 मार्च यानी आज एलिमिनेटर में यूपी का सामना हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मुंबई से होगा। यूपी के लिए सीजन उतार-चढ़ाव भरा रहा, जबकि मुंबई ने अपने शुरुआती पांच मुकाबले जीतकर शानदार आगाज किया था।
सीजन के दौरान यूपी ने अपनी टीम में कई बदलाव किए। ग्रेस हैरिस को शबनम इस्माइल के साथ रिप्लेस किया गया और अब यह देखना है कि फ्रेंचाइजी किसे टीम में शामिल करती है, क्योंकि दोनों क्रिकेटरों ने पिछले मुकाबले में यूपी के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं देविका वैद्य को पिछले मैच से ड्रॉप कर दिया गया था। वह टॉप ऑर्डर में रन बनाने में नाकाम रही है। उनकी जगह आई श्वेता सहरावत भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।
बहरहाल, यूपी के पास एलिसा हीली जैसी अनुभवी खिलाड़ी है और उन्होंने टीम का नेतृत्व बखूबी किया है। इसलिए उम्मीद है कि वह चीजों को जल्द सुलझा लेंगी। दूसरी ओर मुंबई की टीम ने शुरुआत तो जबरदस्त की, लेकिन बीच में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए हेली मैथ्यू ने बल्ले और गेंद से दमदार प्रदर्शन किया है। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी बल्ला बोल रहा है।
डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है, फिर पिचे में उछाल होने के कारण तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वे शुरुआती विकेट ले सकते हैं। बीच के ओवरों में स्पिनर्स को भी फायदा मिल सकता है।
मैच जानकारी-
- महिला टी-20 लीग 2023, एलिमिनेटर
- मुंबई VS उत्तर प्रदेश
- समय- 7:30 बजे IST
- तारीख व दिन- 24 मार्च शुक्रवार
- स्थान- डॉ. डी वाई स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई- यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज, नेट सिवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, साइका इशाक और जिंतिमनी कलिता।
यूपी- एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा और यशश्री।