Advertisment

महिला टी-20 लीग : पांच टीमों की नीलामी में भारतीय बोर्ड हुई मालामाल, अडानी ग्रुप ने सबसे अधिक 1289 करोड़ रुपये की लगाई बोली

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी पांच महिला टी-20 लीग टीमों की नीलामी कर दी है, जिससे बोर्ड ने 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)

Women’s T20 Challenge. (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 लीग के पहले सीजन को लेकर सभी के इंतजार अब खत्म होने वाले हैं और उद्घाटन सीजन जल्द ही शुरू होगा। क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी पांच महिला टी-20 लीग टीमों की नीलामी कर दी है, जिससे बोर्ड ने 4669.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। महिला टी-20 लीग के पहले सीजन के लिए टीमों की नीलामी हो चुकी है। इनमें पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर, लखनऊ और दिल्ली होंगी। अडानी ग्रुप ने सबसे अधिक (1289 करोड़) बोली लगाते हुए अहमदाबाद टीम को खरीदा है।

इसके बाद इंडियाविन स्पोर्ट्स ने मुंबई को 912.99 करोड़ में खरीदा। रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ने बैंगलोर को 901 करोड़, जबकि JSW GMR क्रिकेट ने दिल्ली को 810 करोड़ और कैप्री ग्लोबल होल्डिंग ने लखनऊ को 757 करोड़ रुपये में खरीदा है।

बता दें कि महिला वर्ल्ड कप 2023 के समाप्त होने के बाद मार्च में महिला टी-20 लीग का पहला सीजन शुरू होना है। हाल ही में वियाकॉम 18 ने अगले पांच सालों के लिए महिला टी-20 लीग मैचों के मीडिया राइट्स हासिल किए। इस लीग में पहले तीन साल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन चौथे और पांचवें संस्करण में छठी टीम भी खेलेगी।

Advertisment

जय शाह ने महिला क्रिकेट में क्रांति का प्रतीक बताया

टीमों की नीलामी बाद के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि महिला टी-20 लीग के उद्घाटन सीजन की टीमों के लिए बोली ने 2008 में मेन्स लीग के उद्घाटन रिकॉर्ड तोड़ दिए! विजेता फ्रेंचाइजी को बधाई। बोर्ड ने कुल 4669.99 करोड़ रुपये बोली से प्राप्त किए। यह महिला क्रिकेट में एक क्रांति की शुरुआत का प्रतीक है और न केवल हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए बल्कि पूरे खेल बिरादरी के लिए एक परिवर्तनकारी यात्रा का मार्ग प्रशस्त करता है।'

 

उन्होंने आगे लिखा, 'महिला टी-20 लीग महिला क्रिकेट में आवश्यक सुधार लाएगा और एक सर्वव्यापी पारिस्थितिकी तंत्र सुनिश्चित करेगा जो प्रत्येक हितधारक को लाभान्वित करे। बोर्ड ने लीग का नाम रखा है - महिला प्रीमियर लीग (WPL)। चलो सफर शुरू करते हैं...'

Cricket News India General News