महिला टी-20 लीग के पहले सीजन का धमाकेदार आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला मुंबई और गुजरात के बीच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, कृति सैनन और पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने डांस परफॉर्मेंस दिया। उन्होंने अपने डांस से सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद कृति सैनन ने जबरदस्त ठमुके लगाए। वहीं आखिरी में पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने गानों पर सभी को झुमाया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने सभी के परफॉर्मेंस पर काफी एंजॉय किया।
परफॉर्मेंस के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सभी अधिकारी मंच पर पहुंचे। उनके साथ पांचों टीमों के कप्तान भी मंच पर पहुंची और उन्होंने ट्रॉफी का अनावरण किया।
We're off and running and can't take our eyes off the screen!
— JioCinema (@JioCinema) March 4, 2023
Tune in to #TATAWPLonJioCinema & #TATAWPLonSports18, LIVE NOW!#HarZubaanParNaamTera #CheerTheW | @wplt20 @advani_kiara pic.twitter.com/2xjI3oEJj1
Historic day. Goosebumps. WPL 2023 💙🏆#OneFamily #MumbaIndians #WPL2023 #GGvMI pic.twitter.com/8RTzvyWhby
— Mumbai Indians (@mipoltan) March 4, 2023
महिला टी-20 लीग के शुरू होने पर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। सचिन तेंदुलकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'याद रखें कि हर बाउंड्री को तोड़कर पार्क के बाहर छक्का लगाया जाएगा, और हर विकेट क्रिकेट में लैंगिक समानता की जीत होगी। आइए उनकी कहानी बनाने वाली अविश्वसनीय महिलाओं का उत्साहवर्धन करें!'
As the @wplt20 begins, let's remember that every boundary will be broken & hit out of the park for a six, and every wicket is going to be a victory for gender equality in cricket. Let's cheer on the incredible women making her-story! All the best @BCCI for organizing it.#WPL2023
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 4, 2023
मैच की शुरुआत अब से थोड़ी देर में होने वाली है। गुजरात टीम की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
ये रही दोनों टीम -
गुजरात- बेथ मूनी (कप्तान), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।
मुंबई- हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेट सिवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।