महिला टी-20 लीग को लेकर बड़ा अपडटे सामने आया है। टूर्नामेंट का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक भारत में दो वेन्यू पर खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम कुल 22 मैचों की मेजबानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नीलामी के लिए 409 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है।
महिला टी-20 लीग 2023 के लिए 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में कुल 409 खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जो दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। टूर्नामेंट के उद्घाटन सीजन के लिए कुल 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें अंतिम सूची 409 खिलाड़ियों की जारी की गई है। इसमें 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी है।
इनमें से 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से है। कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 202 है और अनकैप्ड की संख्या 199 है। टूर्नामेंट में पांच टीमें अहमदबाद, बैंगलोर, दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की शामिल होंगी। पांचों टीम के पास अधिकतम 90 स्लॉट उपलब्ध है, जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।
अधिकतम बेस प्राइस 50 लाख
लीग के ऑक्शन में अधिकतम बेस प्राइस 50 लाख रुपये हैं और 24 खिलाड़ियों ने टॉप ब्रैकेट में शामिल होना चुना है। टॉप ब्रैकेट के लिए क्वालीफाई करने वाली कुछ भारतीय हैं, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और भारत की U19 विश्व कप विजेता कप्तान शेफाली वर्मा हैं।
एलिस पेरी, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, इंग्लैंड की ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन, न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन, डिआंड्रा डॉटिन, नताली साइवर, रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लेनिंग, पूजा वस्त्राकर, डैनी व्याट, एलिसा हीली और ऋचा घोष जैसे 13 खिलाड़ियों ने भी खुद को 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में रखा है। वहीं कुल 30 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 40 लाख रुपये हैं।
बता दें कि वियाकॉम 18 ने अगले पांच सालों के लिए महिला टी-20 लीग मैचों के मीडिया राइट्स हासिल किए हैं। इस लीग में पहले तीन साल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन चौथे और पांचवें संस्करण में छठी टीम भी खेलेगी