महिला टी-20 लीग का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू होने वाला है और उद्घाटन संस्करण के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मेन्स टीम की तरह ही महिला टीम भी मुंबई के लिए ट्रॉफी जीते।
फ्रेंचाइजी से बात करते हुए, पांच बार के इंडियन टी-20 लीग विजेता कप्तान ने कहा, महिला टी-20 लीग के इस सीजन के काफी उत्सुक हूं। खासकर मुंबई के लिए जिन्होंने ऑक्शन में एक अच्छा टीम तैयार किया। फ्रेंचाइजी को कुछ बेहतरीन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मिले हैं।
उन्होंने कहा, मैं बस सभी को सीजन के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे इस सीजन वास्तव में कुछ स्पेशल हासिल कर सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने भी महिला टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आली रे आली।" मुंबई की महिला टीम यहां है। हम आपको नीले और सुनहरे रंग में देखने और महिला टी-20 लीग में आग लगाने के लिए उत्सुक हैं।
इसके अलावा फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड ने महिला टीम को शुभकामनाएं दी और प्रोत्साहित किया।
यहां देखें वीडियो
No support like the #OneFamily support. 💙
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 3, 2023
Wishes from the best, for the best! 📹 @ImRo45 @surya_14kumar @ishankishan51 @BrevisDewald @timdavid8 | #MumbaiIndians #AaliRe #WPL pic.twitter.com/1Hx18eyWM0
आपको बता दें कि उद्घाटन संस्करण का पहला मैच गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टडेयिम खेले जाएंगे। आप मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही इसका लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगा।
टूर्नामेंट के लिए मुंबई का फुल स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेटाली सीवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।