भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। क्रिकेट के महाकुंभ का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में सबसे ज्यादा बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला है। इस बीच मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। एशिया कप 2023 में चोटिल हुए हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।
अक्षर पटले की जगह आर. अश्विन भारतीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल
भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल श्रीलंका में खेले गए बांग्लादेश बनाम भारत एशिया कप 2023 मुकाबले के दौरान चोटिल हुए अक्षर पटेल भारतीय टीम से बाहर हो गए है।
बता दें कि मैच के दौरान पटेल के बाएं हाथ में क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव का सामना करना पड़ा था। इस बीच 28 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए टीम घोषित करने के आखिरी दिन चयनकर्ताओं ने चोटिल अक्षर पटेल की जगह टीम में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया है।
गौरतलब है कि अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया श्रृंखला में 21 महीने के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। अश्विन ने सीरीज के पहले और दूसरा वनडे मुकाबले में 22 की औसत और 5.17 की इकॉनमी से चार विकेट चटकाए थे।
Ravi Ashwin set to replace Axar Patel in India's World Cup squad. (Espncricinfo). pic.twitter.com/f9LJNpQ0IR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2023
बता दें कि अश्विन ने अब तक अपने करियर में 115 वनडे मैच खेले हैं और 33.20 की औसत और 4.94 की इकोनॉमी से 155 विकेट लिए हैं। 37 वर्षीय खिलाड़ी के पास प्रमुख टूर्नामेंट खेलने का अपार अनुभव है क्योंकि वह 2011 और 2015 विश्व कप का भी हिस्सा थे। उन्होंने वनडे विश्व कप में खेले गए दस मैचों में 24.88 की औसत और 4.36 की इकोनॉमी से 17 विकेट लिए हैं।
भारत वर्ल्ड कप टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।