World Cup 2023: बीच सेमीफाइनल भारतीय टीम को बड़ा झटका, दर्द के चलते शुभमन गिल ने छोड़ा मैदान!

author-image
Joseph T J
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill

World Cup 2023: भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेला जा रहा है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस अहम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साथ ही ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी खेलकर भारत को धमाकेदार शुरुआत दी। हालांकि रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद सारी जिम्मेदारी मैदान में मौजूद शुभमन गिल ने उठाते हुए अर्धशतक जड़ा। हालांकि इस दौरान भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर आई और शुभमन गिल को दिक्कत में नजर आए और आखिर में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। 

गर्मी के चलते मुश्किल में नजर आए शुभमन गिल ने छोड़ा मैदान 

Advertisment

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ पारियों के चलते मिली शानदार शुरुआत के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है। रोहित शर्मा के बाद आक्रामक बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभा रहे युवा सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल चोटिल हो गए। पैर की मांसपेशियों में क्रैम के चलते हुए मैदान छोड़कर जाना पड़ा। मुंबई में पड़ रही तेज गर्मी के चलते गिल 79 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद कुछ परेशान नजर आए। बाद में स्पोर्टस्टाफ के साथ बात-चीत के बाद गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए। विश्व कप 2023 सेमीफाइनल के मुकाबले में शुभमन गिल ने अहम 79 रनों की पारी खेलकर टीम को बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया है। 

मैच की बात करें तो फिलहाल विराट कोहली 70 रनों की शानदार पारी खेलकर क्रिज पर मौजूद है। कोहली का साथ दूसरे छोर पर खड़े श्रेयस अय्यर 20 रनों की पारी खेलकर दे रहे हैं। 31 रनों के बाद भारत 1 विकेट के नुकसान पर 221 रन स्कोर बोर्ड पर लाग दिए हैं। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

Advertisment

IND vs NZ Shubman Gill