Advertisment

World Cup 2023: तो यह तय है कि टीम इंडिया इस साल वर्ल्ड कप जीतेगी? ये पांच संयोग दे रहे हैं संकेत

भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भी विश्व कप जीत सकती है।

author-image
Joseph T J
New Update
TEAM INDIA IND VS SL

team india

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के विश्व कप में चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा 1983 विश्व कप जैसे कुछ संयोग भी हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भी विश्व कप जीत सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच संयोगों के बारे में.

पहला संयोग -

इस साल के विश्व कप में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था, जिसमें दोनों भारतीय बल्लेबाज एक विकेट के नुकसान पर आउट हो गए थे। हालांकि, भारत ने इसके बाद के दोनों मैच आसानी से जीत लिए। ठीक ऐसा ही 1983 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी हुआ था. उस वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत का पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था और भारत के दोनों ओपनर एक विकेट के नुकसान पर आउट हो गए थे. इसके बाद भारत ने अगले दोनों मैच जीते।

दूसरा संयोग-

किसी भी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार माना जाता है। ऐसे में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली टीम भी जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारत ने 1983 और 2011 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया और दोनों विश्व कप जीते। इस हिसाब से इस बार भी भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है और ये संयोग भी कहता है कि भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है.

तीसरा संयोग-

पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ICC रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई. ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में विश्व कप जीता और विश्व कप शुरू होने से पहले नंबर 1 वनडे टीम बन गई। फिर 2019 में भी कुछ ऐसा ही हुआ. 2019 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड नंबर 1 टीम बन गई और इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप भी जीत लिया. इस संयोग पर गौर करें तो इस बार वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में नंबर 1 टीम बन गई है. तो भारत इस बार भी वर्ल्ड कप जीत सकता है.

चौथा संयोग-

2011 वनडे विश्व कप में भारत घरेलू मैदान पर विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बनी। तब से दो विश्व कप में, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्रमशः 2015 और 2019 में घरेलू धरती पर विश्व कप जीता है। अगर यही संयोग और सिलसिला जारी रहा तो इस साल का वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है और भारत की टीम चैंपियन बन सकती है.

पांचवां संयोग-

1983 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे से भिड़ रही थी तो भारत ने महज 17 रन पर 5 विकेट खो दिए थे और उस वक्त कपिल देव फील्डिंग के बाद नहाने चले गए, क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी जल्दी बल्लेबाजी करने का समय मिल जाएगा. इसके बाद वह मैदान में उतरे और 175 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को मैच जिताया. इस साल के वर्ल्ड कप में भी यही हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारत ने महज 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे और उस वक्त केएल राहुल नहाने गए थे, लेकिन कुछ मिनट बाद उन्हें वापस आना पड़ा और फिर उन्होंने जीत पक्की कर दी. इन दोनों के संयोग को देखें तो इस बार भी भारत एक बार फिर विजेता बन सकता है.

India