World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप दुनिया में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट है। हर वर्ल्ड कप में फैंस को ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो सालों-सालों तक याद रखे जाते हैं और लोगों के दिमाग में छप जाते हैं।
लेकिन इस बात को भी ठुकराया नहीं जा सकता कि वर्ल्ड कप में कई नए सितारे सफलता की सीढ़ी पाते हैं, तो कई खिलाड़ियों ने अपने आखिरी टूर्नामेंट खेले हैं। जब कोई भी खिलाड़ी किसी मेगा टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलता है तो वह उनके फैंस के लिए सबसे इमोशनल पल होता है।
ऐसे में चलिए इस आर्टिकल में हम उन 6 क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास ले सकते हैं।
#5 World Cup 2023: मोहम्मद नबी- अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इस साल अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे। मोहम्मद नबी 38 साल के हो रहे हैं। वह अफगान क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए खड़े रहते हैं और वह बल्ले और गेंदबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उनका संन्यास लेना टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा।