World Cup 2023 tickets : इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। पिछले दिनों जारी किए गए वर्ल्ड कप शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से गतविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। 48 दिनों तक चलने वाला यह मेगा टूर्नामेंट भारत के 10 अलग-अलग स्टेडियमों में खेला जाएगा।
वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में ही 19 नवंबर को आयोजित होगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को आगामी वर्ल्ड कप का लेकर जबरदस्त उत्साहित दिख रहे हैं। साथ ही फैंस वर्ल्ड कप के रोमांचक मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मीडिया में वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों के टिकट ब्रिकी को लेकर बड़ी खबर आई है।
World Cup 2023 tickets : इस दिन से शुरु होगी वनडे वर्ल्ड कप की टिकट ब्रिकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 क ऑनलाइन टिकट बिक्री 10 अगस्त तक लाइव हो जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक उस समय तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किए जाने वाले बदलाव भी पूरे हो जाएंगे। हाल ही में, इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने बताया था कि वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बदलाव बहुत जल्द किए जाएंगे। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक पाकिस्तान सहित तीन पूर्ण सदस्य देशों ने कार्यक्रम में बदलाव का अनुरोध किया है।
इंडिया टुडे से बात करते हुए जय शाह ने कहा है कि “तीन सदस्यों ने शेड्यूल में बदलाव के लिए आईसीसी को लिखा गया है। बता दूं कि सिर्फ तारीखें और समय बदला जाएगा, आयोजन स्थल नहीं बदले जाएंगे। बदलाव भी ज्यादा बड़ा नहीं होगा। एक टीम के दो मैचों के बीच छह दिन का अंतर है तो हम इसे घटाकर 4-5 दिन करने का प्रयास कर रहे हैं। इस बारे में तीन-चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। बदलाव इंटरनेशनल बोर्ड से बातचीत के बाद होगा"
World Cup 2023 tickets : बता दें कि जय शाह ने 27 जुलाई को नई दिल्ली में स्टेट क्रिकेट बोर्डों के साथ एक बैठक की, जहां शाह ने स्टेट क्रिकेट बोर्डों को 31 जुलाई तक इंडियन क्रिकेट बोर्ड के साथ अपनी अंतिम टिकट की कीमतें शेयर करने के लिए कहा, जिसके बाद ही टिकट बिक्री पर जाएंगे।