Advertisment

World Cup 2023 Rules: अंक और नेट रनरेट समान होने पर कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी? जानिए वर्ल्ड कप नियम

World Cup 2023 Rules: क्या होता है जब अंकों के अलावा रन रेट भी समान हो? आइए जानते हैं इसके बारे में अंकों के अलावा अगर किन्हीं दो टीमों का रन रेट समान है?

author-image
Joseph T J
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप 2023 World Cup 2023 tickets

World Cup 2023 Rules

World Cup 2023 Rules: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ हुई। विश्व कप में कई बार ऐसा भी होता है जब एक से अधिक टीमों के बराबर अंक होते हैं, ऐसे में रन रेट के दम पर कोई टीम क्वालिफाई कर जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है? यदि नेट रन रेट भी समान हो तो कौन सी टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेगी? चलो पता करते हैं।

World Cup 2023 Rules: सुपर-लीग अंक तालिका इस पर निर्भर करेगी -

जब भी दो टीमों के बराबर अंक होते हैं तो खिलाड़ी अपनी टीम को एकतरफा मैच जिताने और नेट रन रेट में सुधार करने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या होता है जब अंकों के अलावा रन रेट भी समान हो? आइए जानते हैं इसके बारे में अंकों के अलावा अगर किन्हीं दो टीमों का रन रेट समान है तो लीग मैच जीतने वाली टीम को क्वालिफिकेशन टिकट मिलेगा। वहीं, मान लीजिए कि दो टीमों के बीच लीग मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, इसलिए मैच का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका, ऐसी स्थिति में, सुपर-लीग अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को क्वालिफिकेशन टिकट से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: फूटी किस्मत: गिल के बाद यह स्टार प्लेयर बना सिरदर्द; प्रैक्टिस सेशन के दौरान तुड़वा लिया हाथ!

शिखर धवन ने तलाक से पहले आयशा को दिए थे इतने करोड़ रुपये...पढ़ें लूटेरी दुल्हन की कहानी

MS Dhoni अब बेचेंगे तेल-नमक, इस दिग्गज कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

जब सचिन तेंदुलकर से पूछा क्या भारत वर्ल्ड कप के सेमी-फाइनल में जाएगी, उन्होंने क्यों कहा नहीं?

इसे कैसे जानें?

World Cup 2023 Rules: उदाहरण के तौर पर, मान लीजिए कि पाकिस्तान और भारत का पॉइंट और नेट रन रेट समान है। इन दोनों के बीच लीग मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसी स्थिति में, भारत क्वालिफाई कर जाएगा, क्योंकि सुपर-लीग स्टैंडिंग में भारत छठे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान सातवें स्थान पर है।

46 दिनों तक चलेगा वर्ल्ड कप-

भारत में होने वाला यह वर्ल्ड कप 46 दिनों तक चलेगा. इस विश्व कप में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस टीम के मैच 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. कुल 48 मैच खेले जाएंगे. पहले चरण में प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन पैटर्न के तहत 9 अन्य टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा.

ODI World Cup 2023