Advertisment

World Cup 2023: पिचों को औसत रेटिंग दिए जाने पर भड़के राहुल द्रविड़ ने बोर्ड को दिखाई औकात, दिया चौंकाने वाला बयान!

author-image
Joseph T J
New Update
Rahul Dravid

Rahul Dravid

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला आज यानी 22 अक्टूबर को मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय हेड कोच ने मीडिया से बात करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की ओर से अहमदाबाद और चेन्नई की पिचों की दी गई औसत रेटिंग पर आक्रामक जवाब दिया है। 

Advertisment

मैं उनसे असहमत हूं - राहुल द्रविड़ 

बता दें कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैचों में इस्तेमाल की गई पिचों को इंटरनेशनल बोर्ड ने ‘औसत’ रेटिंग दी थी। ये रेटिंग टूर्नामेंट की अधिकांश अन्य पिचों के रेटिंग से उल्टी थी। 

इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मीडिया ने राहुल द्रविड़ से इस पर सवाल किया गया। जिसपर नाराजगी जारिह करते हुए द्रविड़ ने कहा कि " मैं सम्मानपूर्वक उन दो विकेटों के लिए दी गई औसत रेटिंग से असहमत रहूंगा। मुझे लगता है कि वे अच्छे विकेट थे। शायद मैं इसका उत्तर अंग्रेजी में दूंगा क्योंकि कुछ कहकर मैं स्वयं मुसीबत में पड़ सकता हूं।"

Advertisment

यदि आप केवल 350 रनों का मैच देखना चाहते हैं और केवल उन्हीं विकेटों को अच्छा मानते हैं, तो मैं इससे असहमत हूं। मुझे लगता है कि आपको प्रदर्शन पर विभिन्न कौशल भी देखने होंगे। यदि वे ही अच्छे विकेट हैं, तो गेंदबाज यहां क्यों हैं? आखिर स्पिनर ही क्यों हैं?

जडेजा को गेंदबाजी करते हुए या सेंटनर को गेंदबाजी करते हुए या ज़म्पा को गेंदबाजी करते हुए देखने या केन विलियमसन को मध्य में स्ट्राइक रोटेट करते हुए देखने की गुणवत्ता देखें। विराट कोहली और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी की। वह उनकी प्रतिभा  हैं। अगर आपको केवल चौके-छक्के देखने हैं तो टी20 क्रिकेट देखना चाहिए। 

 

Advertisment

 

 

Rahul Dravid india vs nz