भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मुकाबला आज यानी 22 अक्टूबर को मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले से पहले भारतीय हेड कोच ने मीडिया से बात करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की ओर से अहमदाबाद और चेन्नई की पिचों की दी गई औसत रेटिंग पर आक्रामक जवाब दिया है।
मैं उनसे असहमत हूं - राहुल द्रविड़
बता दें कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैचों में इस्तेमाल की गई पिचों को इंटरनेशनल बोर्ड ने ‘औसत’ रेटिंग दी थी। ये रेटिंग टूर्नामेंट की अधिकांश अन्य पिचों के रेटिंग से उल्टी थी।
इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मीडिया ने राहुल द्रविड़ से इस पर सवाल किया गया। जिसपर नाराजगी जारिह करते हुए द्रविड़ ने कहा कि " मैं सम्मानपूर्वक उन दो विकेटों के लिए दी गई औसत रेटिंग से असहमत रहूंगा। मुझे लगता है कि वे अच्छे विकेट थे। शायद मैं इसका उत्तर अंग्रेजी में दूंगा क्योंकि कुछ कहकर मैं स्वयं मुसीबत में पड़ सकता हूं।"
यदि आप केवल 350 रनों का मैच देखना चाहते हैं और केवल उन्हीं विकेटों को अच्छा मानते हैं, तो मैं इससे असहमत हूं। मुझे लगता है कि आपको प्रदर्शन पर विभिन्न कौशल भी देखने होंगे। यदि वे ही अच्छे विकेट हैं, तो गेंदबाज यहां क्यों हैं? आखिर स्पिनर ही क्यों हैं?
जडेजा को गेंदबाजी करते हुए या सेंटनर को गेंदबाजी करते हुए या ज़म्पा को गेंदबाजी करते हुए देखने या केन विलियमसन को मध्य में स्ट्राइक रोटेट करते हुए देखने की गुणवत्ता देखें। विराट कोहली और केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से बल्लेबाजी की। वह उनकी प्रतिभा हैं। अगर आपको केवल चौके-छक्के देखने हैं तो टी20 क्रिकेट देखना चाहिए।
Rahul Dravid said - "I will definitely respectfully disagree with the average rating given for those two wickets in Ahmedabad and Chennai. I think they were good wickets. If you only want to see 350 runs games and rate only those wickets as good, then I disagree with that". pic.twitter.com/7eKcefJDuH
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 21, 2023