भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर संपन्न हुआ। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है. आज की जीत से पता चला कि टीम इंडिया अपनी तैयारियों में कितनी मजबूत है.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है. भारत ने तीनों फॉर्मेट में एक साथ शीर्ष स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है.
कैसा रहा आज का मैच?
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही. टीम इंडिया के दोनों ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने 142 रन की मजबूत साझेदारी कर जीत की नींव रखी. हालांकि दोनों शतक से वंचित रह गए, लेकिन उनकी शानदार साझेदारी की बदौलत ही भारत कंगारुओं को हराने में कामयाब रहा।
इन दोनों के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में अच्छी वापसी की. हालाँकि, कप्तान केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेलते हुए पहले ईशान किशन और फिर सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई। सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए. कैप्टन के.एल. राहुल ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 49वें ओवर में शॉन एबॉट को छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है.
कैसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी?
भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया. मोहाली में खेले गए वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 276 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 52, जोश इंग्लिश ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए.