Advertisment

FRIENDSHIP CUP : वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से हराया तो पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को दी मात

फ्रेंडशिप कप के पहले मैच में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने इंडिया लीजेंड्स को मात दी, तो दूसरे में पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
FRIENDSHIP CUP : वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से हराया तो पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को दी मात

आज से शुरू हुए फ्रेंडशिप कप के पहले मैच में वर्ल्ड लीजेंड्स 11 ने इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड लीजेंड्स ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट पर 139 रन बनाए। जवाब में इंडिया लीजेंड्स 10 ओवर में 4 विकेट पर 64 रन ही बना सकी। वहीं दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान लीजेंड्स ने बॉलीवुड किंग्स को 43 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान लीजेंड्स के लिए इमरान नजीर ने 57 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।

Advertisment

मैच-1 रिपोर्ट

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड लीजेंड्स के लिए सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और फिल मस्टर्ड ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इस साझेदारी को इम्तियाज अहमद ने फिल को आउट कर तोड़ा। फिल मस्टर्ड ने 13 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो शानदार छक्के शामिल थे। इसके बाद दिलशान भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। असगर अफगान ने वर्ल्ड लीजेंड्स के लिए धुआंधार पारी खेली। उन्होंने केवल 18 गेंदों में 48 रन बनाए। इस दौरान असगर ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। अंत में हैमिल्टन मसकदजा (18) और कप्तान जुपिटर घोष नाबाद (10) की मदद से वर्ल्ड लीजेंड्स ने 3 विकेट पर 139 रन बनाए।

जवाब में इंडिया लीजेंड्स ने 3.2 ओवर में ही 36 रन बना डाले, लेकिन ग्रीम क्रीमर ने एक के बाद एक शुरुआती तीन विकेट लेकर इंडिया लीजेंड्स की कमर तोड़ दी। जय प्रकाश यादव (22) के अलावा कोई भी बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सका। अजय शर्मा ने 19 गेंदों में 15 रन बनाए, जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन 13 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई और निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर सिर्फ 66 रन बना सकी। इस प्रकार इंडिया लीजेंड्स को 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

मैच-2 रिपोर्ट

पाकिस्तान लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज सलमान बट और इमरान नजीर ने बॉलीवुड किंग्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले विकेट लिए चार ओवर में 47 रन जोड़े। हालांकि, सलमान बट 19 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी तरफ से इमरान नजीर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 57 रन की पारी में 3 चौके और 6 छक्के लगाए। इसके अलावा तौफीक उमर ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए। पाकिस्तान लीजेंड्स ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 128 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉलीवुड किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ओवर में साकिब सलीम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। बॉलीवुड किंग्स के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, जिससे टीम दबाव में आ गई। मुदासिर भट के अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। टीम निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट पर 85 रन ही बना सकी और मुकाबला 43 रनों से हार गई। मुदासिर भट ने नाबाद 50 रन बनाए, जबकि अपूर्व लाखिया ने नाबाद 25 रन बनाए।

Cricket News General News FRIENDSHIP CUP