सनराइजर्स हैदराबाज टीम के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने एक बयान में कहा है कि वह अगले सीजन में शामिल होने वाली 2 नई टीमों में से किसी एक की कप्तानी करना पसंद करेंगे। वॉर्नर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का सीजन एक बल्लेबाज और कप्तान के तौर बेहद ही खराब रहा है। इस सीजन वॉर्नर के बल्ले से जहां सिर्फ 195 रन देखने को मिले तो वहीं सीजन के बीच में ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया गया था।
जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम के इस सीजन बाहर होने के बाद एक भावुक पोस्ट करते हुए फ्रेंचाइजी के साथ अपनी जर्नी को लेकर लिखा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अगले आईपीएल सीजन के लिए 2 नई टीमों का ऐलान जल्द ही करेगी। जिसमें वॉर्नर के पास किसी एक टीम की कप्तानी करने का शानदार मौका रहने वाला है। 34 साल के वॉर्नर एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ शानदार कप्तान भी हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी करते हुए उनका रिकॉर्ड इस बात को बयां करता है।
डेविड वॉर्नर ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि, हां अगले साल 2 नई टीम इस लीग में शामिल होंगी। जिसमें यदि कोई मुझे शामिल करता है तो मैं कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इससे मुझे एक बल्लेबाज के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने पर और अधिक प्रेरणा मिलती है।
वहीं वॉर्नर ने अपनी इस बातचीत में कहा कि पहले किसी IPL टीम की कप्तानी करने का अनुभव आपके लिए काफी उपयोगी साबित होता है। वहीं हैदराबाद की टीम में केन विलियमसन, राशिद खान और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों से काफी उपयोगी सलाह मिलती रही है। जिससे आपके लिए इस जिम्मेदारी को निभाना थोड़ा आसान काम हो जाता है।
मैं इसे निभाने के तौर दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर सकता हूं
वॉर्नर ने अपने बयान में आगे कहा कि 'यदि मुझे कप्तानी की जिम्मेदारी मिलती है तो यह मेरे लिए काफी खुशी की बात होगी। क्योंकि मेरे जैसा व्यक्ति दूसरे खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित कर सकता है।' अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वॉर्नर को IPL 2022 के सीजन में फिर से एक कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए दिखेंगे कि नहीं।