WPL 2024: Womens Premier League 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में हुआ। ऑक्शन में प्रतिभाशाली नामों को टीम में लेकर फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है। काशवी गौतम ने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप और इंडिया-ए टीम के लिए भी खेला है। काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रूपए में खरीदा। वह ऑक्शन में सबसे महंगी भारतीय महिला अनकैप्ड खिलाड़ी है।
इसके अलावा 22 सााल की युवा खिलाड़ी वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रूपए में खरीदा, वह ऑक्शन में दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी है। एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपए में खरीदा, वह ऑक्शन में सबसे महंगी विदेशी बनी। शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा। वहीं फीबी लीचफील्ड जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ में खरीदा। ऑक्शन में तीसरी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बनी।
ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया था। लेकिन 5 फ्रेंचाइजियों के लिए केवल 30 स्लॉट ही उपलब्ध थे। ऑक्शन में कुछ 5 ऐसे बड़े नाम थे, जिनके लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। आज आपको उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए।
1. चमारी अटापट्टू
WPL 2024 ऑक्शन से पहले चमारी अटापट्टू का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था। लेकिन ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। चमारी अटापट्टू ने वूमेंस बिग बैश लीग में शानदार खेल दिखाया था और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था। बीबीएल में उन्होंने 15 मैचों में कुल 552 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी टॉप स्कोरर रहीं। WBBL में बल्लेबाजी के साथ ही उन्होंने बॉलिंग से भी प्रभावित किया और 6.83 की इकोनॉमी से रन देकर 9 विकेट लिए थे।
2. डिएंड्रा डॉटिन
वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन फास्ट बॉलर ऑलराउंडर हैं। पिछले सीजन में गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख में खरीदा था, लेकिन वे चोट के कारण सीजन में नहीं खेल पाई थीं। विस्फोटक बल्लेबाजी से मशहूर डिएंड्रा डोटिन को वर्ल्ड बॉस भी कहते हैं। डोटिन 2010 में विमेंस इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सेंचुरी जमाने वाली पहली बैटर बनी थी।
2018 में डिएंड्रा ने महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। 2019 में वह वूमेंस वनडे और टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में भी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में डोटिन के नाम 127 मैच में 2697 रन और 62 विकेट हैं। लेकिन WPL 2024 ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।
3. किम गार्थ
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर किम गार्थ को गुजरात जायंट्स ने इस साल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन उन्हें गुजरात ने डिएंड्रा डोटिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था। पिछले सीजन गार्थ ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए थे।
बिग बैश लीग के पिछले सीजन में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स से खेलते हुए 9 विकेट लेने के साथ 73 रन भी बनाए थे। इटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 55 मैचों में 78.92 की स्ट्राइक रेट से 764 रन बनाए और 5.93 की इकोनॉमी से 45 विकेट भी लिए। लेकिन उन्हें WPL 2024 Auction कोई भी खरीददार नहीं मिला।
4. तारा नॉरिस
अमेरिका की ऑलराउंडर खिलाड़ी तारा नॉरिस के ऑक्शन में महंगे होने की संंभावना थी। पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने तारा नॉरिस को 10 लाख रूपए में खरीदा था। तारा ने पिछले WPL सीजन के 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 5 मैच में 4 विकेट लिए हैं। लेकिन इस ऑक्शन में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला।
5. देविका वैद्य
26 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी देविका वैद्य बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लेग-ब्रेक गूगली के लिए जानी जाती है। देविका वैद्य के नाम पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी, लेकन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। देविका वैद्य की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी, लेकिन किसी भी टीम ने देविका वैद्य को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।