Advertisment

WPL 2024: एक ने WBBL में लहराया है परचम तो एक है वर्ल्ड बॉस, इन 5 खिलाड़ियों ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार

Check out- WPL 2024: These 5 Players did not find any buyers in Women's Premier League Auction- वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी, हैरान कर देंगे नाम-

author-image
Joseph T J
New Update
Chamari

Chamari Atapattu Devika Vaidya (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024: Womens Premier League 2024 का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई में हुआ। ऑक्शन में प्रतिभाशाली नामों को टीम में लेकर फ्रेंचाइजियों ने आगामी सीजन के लिए कमर कस ली है। काशवी गौतम ने भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप और इंडिया-ए टीम के लिए भी खेला है। काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रूपए में खरीदा। वह ऑक्शन में सबसे महंगी भारतीय महिला अनकैप्ड खिलाड़ी है।

Advertisment

इसके अलावा 22 सााल की युवा खिलाड़ी वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रूपए में खरीदा, वह ऑक्शन में दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी है। एनाबेल सदरलैंड को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपए में खरीदा, वह ऑक्शन में सबसे महंगी विदेशी बनी। शबनम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.2 करोड़ में खरीदा। वहीं फीबी लीचफील्ड जिन्हें गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ में खरीदा। ऑक्शन में तीसरी सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी बनी। 

ऑक्शन के लिए 165 खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया था। लेकिन 5 फ्रेंचाइजियों के लिए केवल 30 स्लॉट ही उपलब्ध थे। ऑक्शन में कुछ 5 ऐसे बड़े नाम थे, जिनके लिए किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। आज आपको उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए। 

1. चमारी अटापट्टू

Advertisment

आईसीसी रैंकिंग में हरमनप्रीत ने लगाई ऊंचा छलांग, जानिये कहां पहुंची अटापट्टू  - डाइनामाइट न्यूज़

WPL 2024 ऑक्शन से पहले चमारी अटापट्टू का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था। लेकिन ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई। चमारी अटापट्टू ने वूमेंस बिग बैश लीग में शानदार खेल दिखाया था और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था। बीबीएल में उन्होंने 15 मैचों में कुल 552 रन बनाए और टूर्नामेंट में दूसरी टॉप स्कोरर रहीं। WBBL में बल्लेबाजी के साथ ही उन्होंने बॉलिंग से भी प्रभावित किया और 6.83 की इकोनॉमी से रन देकर 9 विकेट लिए थे।

2. डिएंड्रा डॉटिन

Advertisment

Stats - Deandra Dottin, West Indies' six-hitting all-round superstar |  ESPNcricinfo

वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन फास्ट बॉलर ऑलराउंडर हैं। पिछले सीजन में गुजरात जाएंट्स ने 60 लाख में खरीदा था, लेकिन वे चोट के कारण सीजन में नहीं खेल पाई थीं। विस्फोटक बल्लेबाजी से मशहूर डिएंड्रा डोटिन को वर्ल्ड बॉस भी कहते हैं। डोटिन 2010 में विमेंस इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सेंचुरी जमाने वाली पहली बैटर बनी थी। 

2018 में डिएंड्रा ने महिला टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। 2019 में वह वूमेंस वनडे और टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में भी थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में डोटिन के नाम 127 मैच में 2697 रन और 62 विकेट हैं। लेकिन WPL 2024 ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। 

3. किम गार्थ 

Kim Garth becomes the first player to take a five-wicket haul in a losing  cause across all Women's T20 leagues - Crictoday

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर किम गार्थ को गुजरात जायंट्स ने इस साल ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। पिछले सीजन उन्हें गुजरात ने डिएंड्रा डोटिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था। पिछले सीजन गार्थ ने 7 मैचों में 11 विकेट लिए थे।

बिग बैश लीग के पिछले सीजन में उन्होंने मेलबर्न स्टार्स से खेलते हुए 9 विकेट लेने के साथ 73 रन भी बनाए थे। इटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 55 मैचों में 78.92 की स्ट्राइक रेट से 764 रन बनाए और 5.93 की इकोनॉमी से 45 विकेट भी लिए। लेकिन उन्हें WPL 2024 Auction कोई भी खरीददार नहीं मिला। 

4. तारा नॉरिस 

WPL 2023: Who is Tara Norris, the cricketer to have 1st 5-wicket haul in  Women's Premier League? - APN News

अमेरिका की ऑलराउंडर खिलाड़ी तारा नॉरिस के ऑक्शन में महंगे होने की संंभावना थी। पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने तारा नॉरिस को 10 लाख रूपए में खरीदा था। तारा ने पिछले WPL सीजन के 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 5 मैच में 4 विकेट लिए हैं। लेकिन इस ऑक्शन में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला। 

5. देविका वैद्य

Dream of winning World Cup kept me going: Devika Vaidya | Cricket News -  Times of India

26 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी देविका वैद्य बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लेग-ब्रेक गूगली के लिए जानी जाती है। देविका वैद्य के नाम पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद थी, लेकन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। देविका वैद्य की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी, लेकिन किसी भी टीम ने देविका वैद्य को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

WPLL 2024 Teams Chamari Athapathu Deandra Dottin Devika Vaidya WPL 2024