WPL 2024 UPW Final Squad: महिला प्रीमियर लीग के नीलामी के बाद UP Warriorz का फुल स्क्वॉड यहां देखें-

WPL UPW Final Squad (डब्ल्यूपीएल यूपी वॉरियर्स फाइनल स्क्वॉड) 2024: यहां देखें complete squad of UP Warriorz 2024 (यूपी वॉरियर्स का फुल स्क्वॉड) including captain, coaches details and latest news in hindi at hindi.sky247.net

author-image
Joseph T J
New Update
UP Warriorz

UP Warriorz (Photo Source: X/Twitter)

WPL 2024: Women’s Premier League (WPL) 2023 ऑक्शन आज (9 दिसंबर) को मुंबई में हुआ। टूर्नामेंट अगले साल फरवरी या मार्च में खेला जाएगा। पिछले सीजन मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर चैंपियन बनी थी। यूपी वॉरियर्स का पिछला सीजन मिला-जुला रहा था। टीम ने 8 में से 4 मुकाबले जीते थे। ऑक्शन से पहले टीम ने 14 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

Advertisment

जिसमें, दीप्ति शर्मा, एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रेथ और राजेश्वरी गायकवाड़ जैसी खिलाड़ी शामिल थी। ताहलिया मैक्ग्रेथ 9 मैचों में 302 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी थी। वहीं सोफी एक्लेस्टोन ने टूर्नामेंट में 16 विकेट अपने नाम किया था।

ऑक्शन में प्रवेश करते समय यूपी वारियर्स के पास पांच स्लॉट थे जिनमें एक विदेशी खिलाड़ी शामिल था। उन्होंने डेनी व्याट को 30 लाख रुपये में खरीदा। फिर उन्होंने साइमा ठाकोर और गौहर सुल्ताना के अलावा उभरती प्रतिभा वृंदा दिनेश पर 1.30 करोड़ रुपये खर्च किए।

WPL 2024 UP Warriorz Final Squad (यूपी वॉरियर्स का स्क्वॉड)- 

एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, डेनी व्याट, वृंदा दिनेश, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना

Advertisment

UPW Squad 2024, Retained Players List, Roles & Price Details (रिटेन प्लेयर्स लिस्ट, रोल और प्राइस डिटेल्स)- 

UP Warriorz (UPW)
Retained PlayersRolePrice
एलिसा हीलीविकेटकीपर70 लाख
अंजली सरवानीगेंदबाज55 लाख
दीप्ति शर्माऑलराउंडर2.6 करोड़
ग्रेस हैरिसऑलराउंडर75 लाख
किरण नवगिरेबल्लेबाज30 लाख
लॉरेन बेलगेंदबाज30 लाख
लक्ष्मी यादवविकेटकीपर10 लाख
पार्श्वी चोपड़ाऑलराउंडर10 लाख
राजेश्वरी गायकवाड़गेंदबाज40 लाख
एस यशश्रीऑलराउंडर10 लाख
श्वेता शेरावतबल्लेबाज40 लाख
सोफी एक्लेस्टोनगेंदबाज1.8 करोड़
ताहलिया मैक्ग्रेथऑलराउंडर1.4 करोड़

UPW bought these Players in the auction (ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने इनको खरीदा)-

New Players AddRolePrice
डेनी व्याटबल्लेबाज30 लाख
वृंदा दिनेशबल्लेबाज1.3 करोड़
पूनम खेमनारऑलराउंडर10 लाख
साइमा ठाकोरऑलराउंडर10 लाख
गौहर सुल्तानागेंदबाज30 लाख

Check RCB WPL 2024, Full Squad, Here

WPL Final Teams UP Warriorz WPL 2024 WPL 2024 Final Squad