Advertisment

रिद्धिमान साहा ने 'धमकी' देने वाले पत्रकार के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट किया शेयर

रिद्धिमान साहा ने एक पत्रकार पर धमकी देने और परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकार के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha (Source: Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। हालांकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। रिद्धिमान साहा भी ड्रॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। इस बीच विकेटकीपर-बल्लेबाज ने एक पत्रकार पर धमकी देने और परेशान करने का आरोप लगाया है।

Advertisment

रिद्धिमान साहा ने उस पत्रकार के साथ व्हाट्सएप पर बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और कहा कि भारतीय क्रिकेट में मेरे सभी योगदानों के बाद एक तथाकथित सम्मानित पत्रकार से मुझे यही सामना करना पड़ता है! यहां पत्रकारिता कहां चली गई है। कुछ ही समय में साहा का यह ट्वीट वायरल हो गया और कई लोगों ने उनका समर्थन किया।

 

रिद्धिमान साहा ने किया खुलासा

वहीं टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रिद्धिमान साहा ने दावा किया कि राहुल द्रविड़ ने सुझाव दिया कि वह संन्यास लेने के बारे में विचार करें। साथ ही साहा ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर भी निशाना साधा। साहा ने बताया कि पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 61 रन बनाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने व्हाट्सएप पर बधाई भी दी थी। साहा ने यह भी दावा किया कि पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें टीम में जगह देने का आश्वासन दिया था।

Advertisment

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार खेलें

बता दें कि रिद्धिमान साहा ने आखिरी बार पिछले साल नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान भारत के लिए प्रदर्शन किया था। जहां तक ​​​​टेस्ट प्रारूप में रिद्धिमान साहा के प्रदर्शन का सवाल है, तो उन्होंने 40 टेस्ट में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल है।

वहीं 37 वर्षीय खिलाड़ी ने इंडियन टी-20 लीग में 133 मैच खेले और 24.53 की औसत व लगभग 130 के स्ट्राइक रेट से 2000 से अधिक रन बनाए हैं। साहा के नाम टूर्नामेंट में एक शतक और 8 अर्धशतक भी है। हाल ही में 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित हुए मेगा ऑक्शन 2022 में रिद्धिमान साहा को गुजरात फ्रेंचाइजी ने 1.9 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Cricket News India General News Sri Lanka