रिद्धीमान साहा ने बंगाल को कहा अलविदा, अब इस टीम से जुड़ें

भारत के सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को 2 जुलाई यानि शनिवार को बंगाल क्रिकेट बोर्ड (CAB) से एनओसी (NOC) मिल गई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Wriddhiman Saha (Photo Source: Twitter)

Wriddhiman Saha (Photo Source: Twitter)

भारत के सीनियर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को 2 जुलाई यानि शनिवार को बंगाल क्रिकेट बोर्ड (CAB) से एनओसी (NOC) मिल गई है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज की बोर्ड से अनबन हो गई थी जिसके बाद से उन्होंने NOC की मांग की थी। बंगाल की टीम छोड़ने के बाद अब वह अगले सीजन में त्रिपुरा की टीम से मेंटर और कप्तान की पद से खेलेंगे।

बंगाल बोर्ड ने साहा पर उठाए थे सवाल 

Advertisment

बंगाल बोर्ड के संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने कुछ समय पहले साहा की राज्य क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट पर सवाल उठाए थे। इसपर साहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वह इतने सालों तक इस राज्य टीम के लिए खेले और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के बावजूद अधिकारी ऐसा बयान दे रहे हैं यह काफी दुख की बात है। इसके बाद से दोनों के बीच में अनबन चल रही थी।

बंगाल बोर्ड ने साहा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी 

बंगाल बोर्ड ने कहा कि, "साहा ने बंगाल बोर्ड के अध्यक्ष अविशेक डालमिया से NOC की मांग की थी। बोर्ड ने साहा की मांग पर उन्हें NOC दे दी है, इसके बाद अब वह दूसरे राज्य के लिए खेल सकते हैं। बंगाल बोर्ड उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देती हैं।"

जब यह विवाद सुर्खियों में आ गया था उसके बाद से साहा गुजरात और बड़ौदा बोर्ड के साथ बातचीत में थे लेकिन उन्होंने साहा को लेने से मना कर दिया। इसके बाद त्रिपुरा ने उन्हें टीम में शामिल किया।

Advertisment

साहा के आंकड़ों की बात करें तो फर्स्ट क्लास मैचों में इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने 122 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6423 रन बनाएं है। यह रन उन्होंने 42 की औसत से बनाएं हैं जो काबिले तारीफ है। साहा ने 38 अर्धशतक और 13 शतक जड़े हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 203 रन पर नाबाद का है।

साहा ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन किया था। साहा गुजरात की टीम से खेले थे उन्होंने बल्ले से बेहतरीन पारी खेली थी। साहा की टीम ने इंडियन-20 लीग 2022 को जीतकर रिकार्ड बनाया है। गुजरात ने अपने पहले सीजन में ही लीग जीतकर चैंपियन बनी थी।

Wriddhiman Saha India Domestic Cricket General News India