WTC 2021-23 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें फाइनल मुकाबलें को जीतने के लिए पिछले कुछ दिनों से जमकर तैयारी कर रही हैं। हालांकि फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों ने करीब 2 साल तक शानदार खेल दिखाया था। जिसके चलते दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप 2021-23 के चक्र में क्रमशः 152 और 127 अंकों के साथ पहले और दूसरे पायदान पर रही थी।
दोनों टीमों के बीच इस साल के शुरुआत में भारत की मेजबानी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2-1 से शिकस्त दी थी। साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के टूर्नामेंट का एक भी फाइनल नहीं हारी है। अब देखना दिलचस्प होगा की 7 जून यानी आज दोपहर 3 बजे से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 106 मुकाबलें खेलें गए है, उनमें से 32 में भारतीय टीम, 44 में ऑस्ट्रेलिया में जीतने में कामयाब रही हैं, वहीं 29 मुकाबलें ड्रॉ रहे हैं।
WTC 2021-23 Final, IND vs AUS: स्कॉड और संभावित XI:
WTC 2021-23 Final टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
स्टैंडबाय प्लेयर -
यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव
इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
WTC 2021-23 Final ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी,।
स्टैंडबाय प्लेयर -
मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन -
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर) , डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क,