WTC 2023-25 Points Table: न्यूजीलैंड की जीत के बाद, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उल्टफेर; देखें

WTC 2023-25 Points Table: New Zealand defeated South Africa in the first Test match in Bay Oval, Mount Maunganui and picked up its second win of the WTC 2023-25 cycle. Check out the latest WTC 2023-25 Points Table After NZ vs SA 1st test Match.

author-image
Joseph T J
New Update
WTC 2023-25 Points Table: New Zealand defeated South Africa in the first Test match in Bay Oval, Mount Maunganui  and picked up its second win of the WTC 2023-25 cycle. Check out the latest WTC 2023-25 Points Table After NZ vs SA 1st test Match.

WTC 2023-25 ​​Points Table: After NZ vs SA 1st test Match.

WTC 25 Points Table: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में मेजबान किवी टीम ने अनुभवहीन साउथ अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी बड़ा उल्टफेर देखने को मिला है। 

केन विलियमसन ने दोनों पारियों में जड़ा धमाकेदार शतक

केन विलियमसन ने पहले टेस्ट मैच में दो शानदार शतकीय पारियां खेली। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को बे ओवल में पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को 162 रनों पर आउट कर दिया और पहले से ही 528 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली।

पहली पारी में 349 रन की बढ़त हासिल करने के बावजूद मेजबान टीम ने चौथे दिन चार विकेट पर 179 रन बनाए और अनुभवहीन प्रोटियाज को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया। साथ ही चाय से पहले मेजबानों को ढेर कर दिया था। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में विलियमसन ने 132 गेंदों में 109 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले वें केवल पांचवें कीवी खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही केन ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक पूरा किया।

जवाब में 528 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 287 रनों पर ढेर हो गई। जिसके चलते उन्हैं 281 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 

Here's the latest WTC 2023-25 Points Table after NZ vs SA

1st test Match.

TeamMatchesWinLossDrawPointsPercent
New Zealand32102466.66
Australia106316655.00
India63213852.77
Bangladesh21101250.00
Pakistan52302236.66
South Africa31201233.33
West Indies41211633.33
England73312125.00
Sri Lanka202000.00

(Updated after NZ vs SA 1st test Match)

WTC 2023-25 ​​Points Table NZ vs SA 1st test Match.