WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू हो रहा महामुकाबला, जानिए प्लेइंग इलेवन से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देते नजर आएंगी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rohit Sharma and Pat Cummins (Source: Twitter)

Rohit Sharma and Pat Cummins (Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया दो साल की कठोर मेहनत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए। अब दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले WTC फाइनल के लिए एक-दूसरे को जोरदार टक्कर देते नजर आएंगी। इस आर्टिकल में हम आपको आगे दोनों टीमों के बीच खेले गए हालिया मुकाबलों से लेकर WTC फाइनल की पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में विस्तार से बताएंगे।

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दी थी शिकस्त

Advertisment

इस साल की शुरुआत में भारत की मेजबानी में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वैसा ही प्रदर्शन ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले के दौरान दोहराना चाहेगी। मगर यह आसान नहीं रहने वाला है।

टेस्ट क्रिकेट के 140 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब ओवल के मैदान में जून के महीने में कोई टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इसलिए, दोनों टीमों को परिस्थितियों को समझने में कठिनाई होगी, क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी कि पिच कैसे हरकत करेगी। फिर भी, दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ देकर मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगी।

पिच और कंडीशन

ओवल के मैदान में पिछले कुछ मुकाबलों में खूब रन बने हैं। इस मुकाबले को लेकर भी यही उम्मीद है। पिच बल्लेबाजों को सहायता करने के साथ यह गेंदबाजों के लिए भी समान अवसर प्रदान करेगी। हालांकि, इस मैदान पर स्पिनर्स से पहले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

IND vs AUS: WTC फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11-

भारत (India):

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड-

मैच106
भारत ने जीते32
ऑस्ट्रेलिया ने जीते44
ड्रॉ29
टाई01

मैच जानकारी  और लाइव स्ट्रीमिंग विवरण

मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023

दिन और समय– 7 जून से 11 जून, दोपहर 3ः00 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग-  डिज्नी प्लस हॉटस्टार

सीधा प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क

T20-2023 Australia Cricket News India General News Rohit Sharma World Test Championship (2021-23) IND vs AUS WTC